सांकेतिक तस्वीर।
टोरंटो। कनाडा के टोरंटो में स्थित स्वामिनारायण मंदिर के दीवारों पर खालिस्तानी आतंकियों द्वारा भारत विरोधी नारे लिखकर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही सार्वजनिक हुई उसके तुरंत बाद ही कनाडा समेत पूरी दुनिया के हिंदू समुदाय में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं,भारत ने इस घटना को घृणा अपराध करार देते हुए कनाडाई अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बता दे कि टोरंटो के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में यह घटना कब हुई ? फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है।
बता दे कि टोरंटो स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ट्वीट किया कि हम टोरंटो के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं और कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध करते है।
वहीं, कनाडाई सांसद चंद्र आर्या ने ट्विटर पर कहा कि कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा टोरंटो के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित किए जाने की घटना की सभी को निंदा करनी चाहिए। यह सिर्फ एक अकेली घटना नहीं है। कनाडा के हिंदू मंदिरों को हाल के दिनों में इस तरह के कई घृणा अपराधों का सामना करना पड़ा है। इन घटनाओं को लेकर कनाडा के हिंदुओं की चिंताएं जायज हैं। इसी क्रम में तमाम वरिष्ठ भारतीय नागरिकों व अन्य गैर सरकारी संस्थाओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
दरअसल, कनाडा खालिस्तान मूवमैंट का गढ़ माना जाता रहा है,जहां कुछ महिनों पहले ही भारतीय ऐजेंसियां इस मूवमैंट से संबंधित एक गंभीर मामले की जांच में यहां की यात्रा भी की थी तथा कनाडा सरकार को खालिस मूवमैंट के संबंध में उचित कार्यवाही करने के लिए अनुरोध भी की थी।