सांकेतिक तस्वीर।
मॉस्को/कीव। यूक्रेन में लगातार बैकफुट पर चल रही रूसी फौज के उपर अब यूक्रेन की सेना और भी आक्रामक तरीके से हमले करने की तैयारी में है। चूंकि,यूक्रेन खारकीव सहित कई शहरों से रूसी सैनिकों को खदेड़ने के बाद इस समय पूरे जोश में है। जहां इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार ने भी यूक्रेन को इस सप्ताह सैन्य सहायता के रूप में लगभग 60 करोड़ डॉलर भेजने की घोषणा की है।
बता दे कि रूस के खिलाफ यूक्रेन के जवाबी हमले को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका और अधिक हथियार भेजने वाला है। क्योंकि,जेलेंस्की के लीडरशिप में यूक्रेन ने देश के बड़े हिस्सों को पुन: अपने कब्जे में ले लिया है और रूसी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में अमेरिका व नाटों देशों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है।
दरअसल,जबसे रूस-यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है उसके बाद से यह 21वीं बार होगा जब अमेरिका के रक्षा विभाग ने यूक्रेन की मदद के लिए अपने हथियारों का भंडार खोल दिया है। यह भी खबर है कि इस पैकेज में उसी प्रकार के गोला-बारूद और उपकरण शामिल होंगे,जिन्होंने यूक्रेनी बलों को पूर्व और दक्षिण के कुछ हिस्सों में रूसी सेना को पीछे खदेड़ने में मदद की है। मालूम हो कि जो बाइडन के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से अमेरिका यूक्रेन को अब तक 15.9 अरब डॉलर की सहायता दे चुका है। इसी क्रम में यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि अमेरिकी ऐजेंसियां रूसी फौज के आवश्यक संसाधनों पर पूरी नजर बनाये हुई है,जिसमें यह भी खुलासा हुआ है कि रूसी फौज अभी भी पर्याप्त सैन्य संसाधनों से युक्त है,ऐसे में अमेरिकी ऐजेंसियों ने यूक्रेन को बेहद सतर्क रहने के लिए कहा है।