सांकेतिक तस्वीर।
दमिश्क। दुनिया दिन ब दिन तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ लगातार बढ़ती ही जा रही है। जहां अब शुक्रवार देर रात इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एयरस्ट्राइक कर पांच सीरियाई सैनिकों को मार डालने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हमला देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुआ है। इस हमले में संपत्ति को भी नुकसान हुआ है। जबकि अभी हाल ही में इजरायल ने इसी तरह से सीरिया में कई बार एअर अटैक को अंजाम दिया है,हालांकि इजरायल ने इन हमलों को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है। बता दे कि इससे पहले तजाकिस्तान और किर्गिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की रिपोर्ट थी,जबकि आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच जंगी तनातनी बढ़ी हुई है। उधर, रूस-यूक्रेन पिछले 7 महिनों से आपस में भीषण जंग लड़ हीं रहे हैं। वहीं,चीन और ताइवान के बीच पहले से ही जंगी तनातनी झेल रहे हैं।
दरअसल,सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया है कि इजरायल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और राजधानी के दक्षिण में अन्य स्थानों पर हवाई हमले किए,जिसमें पांच सीरियाई सैनिक मारे गए हैं साथ ही कुछ संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं सीरिया ने आगे यह भी दावा किया है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायल की कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया,हालांकि कुछ एयरपोर्ट तक पहुंचने में कामयाब रहे। इस बात की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है कि इस हमले से हवाईअड्डा संचालन प्रभावित हुआ है या नहीं। वहीं,इजरायल की तरफ से इस हमले को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
इसी कड़ी में यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि इजरायल ने दमिश्क हवाई अड्डे के अलावा एलेप्पो में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया है। चूंकि,इजरायल को आशंका है कि इन हवाई अड्डों के जरिए सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद और लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह की मदद के लिए हथियारों की आपूर्ति की जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि जमीनी मार्ग से सीरिया में हथियार पहुंचाने में आ रही मुश्किलों के कारण ईरान अब हवाई परिवहन का इस्तेमाल कर रहा है।
फिलहाल,जिस तरह से आये दिन दुनिया के तमाम देशों से जंगी रिपोर्ट्स आ रही है,उससे दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा बढ़ गया है। अब ऐसे में आगे क्या होगा ? यह कह पाना बेहद मुश्किल है।