एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बीते अगस्त में महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर घातक हथियारों से बरामद संदिग्ध बोट के बारे में राज्य के डिप्टी सीएम ने अपने बयान को एक बार फिर से दोहराते हुए टेरर लिंक की रिपोर्ट को किया खारिज – बृजेश उपाध्याय (ब्यूरो चीफ)


सांकेतिक तस्वीर।

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ में इस साल के बीते अगस्त में समुद्र तट पर घातक हथियारों के साथ बरामद संदिग्ध नाव को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि अब तक हुई जांच में इस नाव का कोई टेरर ऐंगल सामने नहीं आया है। उन्होंने आगे भी बताया कि इस बोट का नाम लेडी हान है और इसकी मालकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी साफ किया कि इस बोट के कप्तान महिला के पति हीं हैं और यह नाव मस्कट से यूरोप जा रही थी जहां इसी दौरान इसका इंजन खराब हो गया था। ऐसी स्थिति में बोट में सवार लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया था,जिसके बाद मदद में एक कोरियाई जहाज ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था।

इस दौरान यह बोट राज्य के रायगढ़ में समुद्र के किनारे आकर लग गई। हाई टाइड की वजह से उस दौरान इस बोट को निकाला नहीं जा सका। उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि फिलहाल अभी तक की जांच में कोई टेरर ऐंगल सामने नहीं आया है,लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य व केंद्र की सभी ऐजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि हाई टाइड के चलते ओमान से बहकर यह बोट यहां आ गई थी। जो कि यह बोट मस्कट से यूरोप जा रही थी। लेकिन हम हर तरह से जांच कर रहे हैं। किसी भी बात को एक सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता।

बता दे कि इस साल के बीते 18 अगस्त को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित समुद्र तट पर घातक हथियारों से भरा एक संदिग्ध बोट बरामद हुआ था, जिसके बाद राज्य व केंद्र में हड़कंप मच गया था। लेकिन उस समय प्राथमिक जांच में हीं राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीश ने इस बोट से टेरर लिंक की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था, लेकिन अतिरिक्त सतर्कता व जांच की बात को उन्होंने कहा था। उसी बात को देवेंद्र फणनवीश ने आज फिर से दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *