एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान NIA ने PFI के खिलाफ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में करीब 40 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 संदिग्धों के साथ कई आपत्तिजनक वस्तुओं को भी किया गया बरामद – राकेश पांडेय/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

हैदराबाद/नई दिल्ली। एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 40 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान केंद्रीय ऐजेंसी ने 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है। बता दे कि छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, दो खंजर और 8.31 लाख रुपए से अधिक नकदी सहित कुछ संदिग्ध सामान को भी बरामद किया गया है।

दरअसल,ऐजेंसी के एक वरिष्ठ सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पीएफआई के तमाम कैंप चल रहे हैं जिसमें देश में खतरनाक आतंकी घटनाओं की प्लानिंग और धर्म के आधार पर दंगा कराने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। जहां बीते जुलाई में तेलंगाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली,इसी बीच पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि निजामाबाद में एक ग्रुप कराटे क्लास चला रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आतंकी प्रशिक्षण देना है। इसके बाद 4 जुलाई को केस दर्ज करते हुए राज्य की पुलिस फोर्स ने छापेमारी शुरू की, जिसमें अब्दुल कादर, शेख सहदुल्ला, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुआ आरोपी शेख सहदुल्ला पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह है।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को NIA को हैंड ओवर कर दिया गया। इसके बाद एनआईए ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए 26 अगस्त को मामला फिर से दर्ज किया। जहां अब इसी मामले में आज तेलंगाना और आंध्र के 40 ठिकानों पर छापेमारी हुई। सबसे ज्यादा 23 छापेमारी निजामाबाद में, जगत्याल में 7 जगहों पर, हैदराबाद में 4, निर्मल में 2, आदिलाबाद और करीमनगर में एक-एक जगह पर छापेमारी हुई। फिलहाल, जांच व छापेमारी बहुत तेजी से जारी है,ऐसे में आशंका है कि कुछ बड़े चेहरे भी बहुत जल्द बेनकाब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *