शी जिनपिंग,चीनी राष्ट्रपति, साभार-(सोशल मीडिया)
बीजिंग। पिछले कुछ दिनों से चीन में जारी तख्तापलट की कथित दावे पर उस समय विराम लग गया जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक टीवी शो के दौरान सामने आ गए। दरअसल, इस महिने के बीते 16 सितंबर को उज़्बेकिस्तान के समरकंद के दौरे से लौटे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अचानक से हाउस अरेस्ट की खबरें जमकर वायरल होने लगी, इतना ही नहीं इस कथित दावे का खंडन भी नहीं किया गया जिस वजह से तख्तापलट के दावें को बल मिलता रहा।
बता दे कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महीने की शुरुआत में दो साल से अधिक समय के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए उज़्बेकिस्तान के समरकंद गए थे, जहां उन्होंने एससीओ समिट में भाग लिया। अपनी विदेश यात्रा से लौटकर जब वे चीन पहुंचे तो अचानक से गायब हो गए। उनके अचानक से सार्वजनिक रूप से गायब होने के बाद कयास लगने लगे कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उस कयासबाजी के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिखाई देने के बाद कयासबाजी पर लगाम लग गई है।
दरअसल,मंगलवार को शी ने मास्क पहनकर बीजिंग में एक प्रदर्शनी का दौरा किया। चीनी नेता के साथ पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के अन्य छह सदस्य भी थे, जो ट्विटर पर उनकी सत्ता को चुनौती देने वाली अफवाहों के बाद एकता का संकेत दे रहे थे, इसके बाद शी जिनपिंग के हाउस अरेस्ट की खबरों पर लगाम लग गई।
उनकी हालिया अनुपस्थिति चीन के सख्त कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप थी, जिसमें विदेश यात्रा से आने के बाद सात दिनों के होटल क्वारंटीन और तीन दिन तक होम आइसोलेशन के नियम का पालन करना था। कोविड काल में यह दूसरी बार था, जब शी ने कम से कम अपने देश के कोविड ज़ीरो नियमों का खुद भी सख्ती से पालन करने का संदेश दिया है।