स्पेशल रिपोर्ट

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच जारी भीषण जंगी तनातनी के दौरान भारत दो हजार करोड़ रुपये का घातक हथियार आर्मेनिया को देने के लिए हुआ तैयार, जिसमें सबसे घातक मिसाइल “पिनाका” भी है शामिल – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

येरेवान/नई दिल्ली। पिछले काफी समय से आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच जारी भीषण जंगी तनातनी के दौरान भारत,आर्मेनिया को कुल 2 हजार करोड़ रुपए के मिसाइल, रॉकेट और गोला-बारूद समेत पिनाका लान्चर देने के लिए तैयार हो गया है। बता दे कि आर्मेनिया के साथ पहले से ही अमेरिका और रूस का साथ है और अब इस तरह से इस सूची में भारत भी शामिल हो गया है तो वही अजरबैजान के साथ तुर्की, पाकिस्तान और इजरायल है।

बता दे कि भारत के साथ डील करने से अर्मेनिया की सैन्य शक्ति पहले से और भी मजबूत होगी। इससे भारत में भी हथियारों उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। सबसे पहले भारत अपना पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर भेजेगा। इसे डिफेंस मिनिस्ट्री की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डेवलप किया है। खास बात है कि आर्मेनिया भारतीय पिनाका रॉकेट सिस्टम पाने वाला पहला फॉरेन कंट्री होगा।

आर्मेनिया से डिफेंस सेक्टर में यह बड़ी डील भारत में हथियारों के एक्सपोर्ट को बढ़ाने की ओर आगे ले जा रही है। भारत सरकार ने 2025 तक 35 हजार करोड़ रुपए के हथियार बेचने का टारगेट रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में भारत ने 13 हजार करोड़ रुपए के हथियार बेचे थे।

दरअसल,देश में ही विकसित पिनाका मिसाइल का यह तीसरा वर्जन है। पहले दो वर्जन की मारक क्षमता 40 व 75 किलोमीटर थी। इस एडवांस वर्जन की मारक क्षमता 120 किलोमीटर है। इस मिसाइल में एडवांस नेविगेशन और कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। इससे मारक क्षमता एकदम सटीक हो गई है। गौरतलब है कि कारगिल वाॅर के दौरान भारतीय सेना ने इसी पिनाका मिसाइल का भरपूर इस्तेमाल करते हुए दुश्मन को छटीं का दूध याद दिला दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *