सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को एक शूट आऊट के दौरान मार गिराया है। खबर है कि अभी भी इलाके में 2-3 और भी आतंकी छिपे हुए हैं। जहां अभी भी मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में हमले की योजना बना रहे थे।
दरअसल, सुरक्षाबलों को एक इनपुट मिला था कि बारामूला के येदिपोरा गांव में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, इस पर सुरक्षाबलों ने सक्रियता दिखते हुए पूरे गांव को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फोर्स पर हमला शुरू कर दिया, जहां काउंटर फायरिंग में 2 आतंकी मौके पर हीं ढेर हो गए हैं, फिलहाल,इलाकें में अभी भी और आतंकियों के छिपे होने की रिपोर्ट है,जिस वजह से आॅपरेशन अभी भी जारी है।
बता दे कि शूट आऊट में मारे गए आतंकियों के पास से कई घातक हथियार बरामद हुए हैं। वहीं SSP बारामूला ने कहा कि आतंकी बारामूला में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें भर्ती रैली विफल करने का टारगेट दिया गया था।