एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जारी जंग के बीच यूक्रेन ने पूरी दुनिया में सनसनी मचाने वाला किया बड़ा दावा, कहां उसके परमाणु संयंत्र के चीफ का रूसी फौज ने किया अपहरण – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को/कीव। जारी जंग के बीच पूरी दुनिया में हड़कंप मचाने वाली रिपोर्ट सामने आई है,बता दे कि यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा प्रदाता विभाग के हवाले से बेहद चौंकाने वाला दावा किया गया है कि रूस ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रमुख का ‘अपहरण’ कर लिया है। दरअसल,यूक्रेन की परमाणु कंपनी एनर्गोटम ने शनिवार को कहा कि रूसी सेना ने जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के महानिदेशक इहोर मुराशोव को शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे अगवा कर लिया है,चूंकि जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूस के सैनिकों का पहले से ही कब्जा है। एनर्गोटम ने आगे भी कहा कि रूसी सैनिकों ने गन प्वाइंट पर मुराशोव की कार को रोका, उनकी आंखों पर पट्टी बांधी और फिर उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।

इस घटनाक्रम में एनर्गोटम के अध्यक्ष पेट्रो कोटिन ने दावा किया है कि रूसी फौज द्वारा उनको हिरासत में लेने की घटना यूक्रेन और यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा को खतरे में डालती है। पेट्रो कोटिन ने मांग की है कि रूस तुरंत मुराशोव को रिहा करे। दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक दिन पहले ही यूक्रेन के चार क्षेत्रों को औपचारिक रूप से रूसी संघ में शामिल करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें डोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसन और जापोरिज्जिया को रूस में शामिल करने की घोषणा की गयी है।

वहीं,रूस ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र के महानिदेशक इहोर मुराशोव को हिरासत में लेने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मालूम हो कि जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र अब तक कई बार इस जंग का शिकार बना है।

गौरतलब है कि रूसी फौज द्वारा जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर जंग के शुरूआत में ही कब्जा करने के बाद यूक्रेनी तकनीशियनों ने इसे चलाना जारी रखा है। संयंत्र के पास चल रही गोलाबारी के बीच सितंबर में संयंत्र का आखिरी रिएक्टर बंद कर दिया गया था। जहां अब इस कथित अपहरणकांड की रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *