सांकेतिक तस्वीर।
ताइपे/बीजिंग। इस साल के अगस्त से ही ताइवान के खिलाफ भीषण जंग की तैयारी कर रहे चीनी सेना की सेटेलाईट तस्वीरों में कुछ ऐसी संदिग्ध गतिविधियां डिटेक्ट हुई है जो कि बेहद खतरनाक साजिश की ओर संकेत कर रही है। बता दे कि इस साल के बीते अगस्त माह में अमेरिकी स्पीकर नैंसी के ताइपे विजिट के बाद से हीं चीन,ताइवान पर आक्रमण करने की तैयारी शुरू कर दिया था।
दरअसल,सेटेलाइट तस्वीरों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि चीन ने ताइवान पर हमले की तैयारी पूरी कर ली है, इतना ही नहीं इसमें यह भी खुलासा हुआ है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने ताइवान में टारगेट भी लॉक कर ली हैं। दावे में तो यहा तक कहा गया है कि चीन आगामी 16 अक्टूबर से पहले ही ताइवान पर हमला करेगा।
बता दे कि इन सेटेलाईट तस्वीरों में चीन की सीक्रेट मिलिट्री ड्रिल से जुड़े कई राज डीकोड हुए हैं,जिसमें देखा जा रहा कि चीनी सैनिक ताइवान के तट पर पहुंचने की ट्रेनिंग कर रहे है। इस पर भी पड़ा खुलासा हुआ है। तस्वीरों में जो चीन की हरकत दिख रही है, इसे ऑपरेशन ताइवान के लिए चीन का वॉर ब्लूप्रिंट भी माना जा रहा है। समंदर में इस वॉर रिहर्सल की सबसे बड़ी बात ये थी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नेवी एम्फिबियस असाल्ट शिप के साथ ताकत दिखा रही थी। पीएलए की इस सैन्य ड्रिल का एक ही मकसद था, दुश्मन को खबर भी न लगे और टारगेट पर स्ट्राइक हो जाए।
तस्वीरों के हवाले से यह भी खुलासा हुआ है कि चीन ने इस मेगा वॉर ड्रिल को इसी साल के बीते 31 अगस्त को ही अंजाम दिया था। इस युद्धाभ्यास में चीन ने कार ढोने वाले जहाजों से सैनिकों को भेजने की प्रैक्टिस भी की है,बो हाई हेंग टोंग नाम के 15 हजार टन मल्टीपर्पज कार्गो शिप के अलावा चीन की इस वॉर ड्रिल में सिविलियन शिप का भी इस्तेमाल हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हमले के लिए चीन छल का भी इस्तेमाल कर सकता है।
फिलहाल, दुश्मन की तैयारियों को देखते हुए ताइवान और अमेरिका पूरी तरह से सतर्क एवं तैयार है ताकि दुश्मन के किसी भी हरकत को तुरंत काउंटर कर सके।