सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को आतंकी हमले की चपेट में आने से राज्य पुलिस के एक जवान के शहीद होने की रिपोर्ट सामने आई है,इस हमले में एक अन्य सीआरपीएफ का भी जवान घायल हो गया है। बता दे कि यह हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है। यहां पर आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट फोर्स पार्टी पर हमला किया है।
वहीं,हमले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भेजा गया है। उधर,जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि वारदात वाले इलाके की घेराबंदी की जा रही है। ताकि हमलावर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें।
बताते चले कि इस हमले से कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर तैयबा से संबंध रखने वाले एक आतंकी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। जहां मारे गए इस आतंकी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि हाल ही में एक एनकाउंटर के दौरान वह बचकर भागने में कामयाब रहा था। बताया जा रहा है कि वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा था। फिलहाल, इस ताजे हमले के बाद फोर्स हरकत में है और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन लांच किये जाने की भी तैयारी है।