एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के इलाकें में घुस रहे दुश्मन के Dron को फोर्स ने किया ढेर, इससे पहले भी पाकिस्तान इस तरह के हरकतों को दे चुका है अंजाम – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)

a drone flying in a cloudy sky where the sun goes down

सांकेतिक तस्वीर।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमा पार से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। वहीं पुलिस ने इस घटना की जानकारी साझा करते हुए खुलासा किया कि यह घटना राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक की है जहां एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बता दे कि ड्रोन के साथ एक पेलोड अटैचमेंट भी है।

दरअसल,यह कोई पहली घटना नहीं है कि जब किसी Dron को इस तरह से मार गिराया गया हो। इससे पहले भी दुश्मन की तरफ से इस तरह के Dron भारतीय इलाकों में घुसने की कोशिश करते रहे हैं,इस दौरान गश्त पर मौजूद जवानों की नजर में आने पर इस पर फायरिंग की जाती है जहां कुछ फायरिंग की चपेट में आने से गिर जाते हैं तो वही कुछ वापस हो जाते हैं।

बताते चले कि इधर एकाक साल से अक्सर पाकिस्तान की की तरफ से भारत के पंजाब व जम्मू कश्मीर के सीमाई इलाकों में इस तरह के Dron आते रहें हैं जहां इस दौरान या तो ये मारे जाते हैं या खतरा देखकर वापस हो जाते हैं।
गिरने के बाद इन Dron के पास से हथियार व अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी की जाती रही है। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये Dron रात में ही चलते है, हालांकि ये नजर में आ ही जाते हैं जिस वजह से ये मारे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *