सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/चंडीगढ़। इस साल 10 मई को पंजाब के मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स की बिल्डिंग पर RPG से हुए हमले के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है।
बताते चले कि इस साल बीते 10 मई को शाम के लगभग 7:30 बजे पंजाब के मोहाली में स्थित पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर एक भीषण विस्फोट हुआ था,जिसके बाद इलाकें में हड़कंप मच गया और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया।
जहां जांच के दौरान यह पाया गया कि यह रॉकेट प्रोपेट ग्रेनेड है। इसे पंजाब पुलिस की खुफिया विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फेंका गया था। इस मामले में आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वांछित आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि इस घटनाक्रम में यह पहली गिरफ्तारी है,अब इससे पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा कि इस हमले को क्यों अंजाम दिया गया था ? फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।