एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया की धरती से भारत के विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों के संबंध में किया बड़ा खुलासा, कहा सैन्य तानाशाही वाले पाकिस्तान को तो हथियार दिये लेकिन लोकतांत्रिक देश भारत को नहीं – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


कैनबेरा के वाॅर मेमोरियल में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, फोटो साभार -(एस. जयशंकर के ट्वीटर से)

कैनबेरा। भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की धरती से पश्चिमी देशों को टारगेट करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों ने पाकिस्तानी सैन्य तानाशाहों को सालों तक हथियार मुहैया कराया लेकिन लोकतांत्रिक देश भारत को नहीं। जिस वजह से भारत ने रूस के साथ डिफेंस डील किया। इतना ही नहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत ने वही फैसले लिए, जो उसके हित में थे।

जयशंकर ने कहा कि पश्चिम ने सालों तक पाकिस्तान को हथियार दिए, लेकिन भारत को नहीं। अब वे भारत को रूस से हथियार खरीदना बंद करने के लिए कह रहे हैं। मॉस्को कई सालों से नई दिल्ली के साथ खड़ा रहा है।’ उन्होंने कहा कि रूस के साथ हमारे लंबे समय से संबंध रहें हैं और इस संबंध ने हमारे हितों को अच्छी तरह पूरा किया है। हमारे पास सोवियत और रूसी मूल के हथियारों की पर्याप्त मात्रा है।

बता दे कि भारतीय विदेश मंत्री ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 13वीं विदेश मंत्री फ्रेमवर्क डायलॉग (FMFD) के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘पश्चिम ने दशकों तक भारत को हथियारों की सप्लाई नहीं की। वास्तविकता यह है कि हमारे बगल का सैन्य तानाशाह उनका पसंदीदा साझेदार रहा। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हम वही फैसले करते हैं जो हमारे भविष्य के हितों और वर्तमान स्थिति के हिसाब से हों।

दरअसल,जबसे रूस-यूक्रेन जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद से ही अमेरिका सहित पश्चिमी देश भारत पर लगातार रूस के खिलाफ जाने के लिए दबाव बना रहे हैं। यही नहीं, इस दौरान भारत को चीनी हमले का डर भी दिखाया गया। लेकिन भारत अपनी नीति पर तटस्थ रहा जो कि अमेरिका सहित यूरोपीय देशों को खल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *