इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

ब्रिटिश डिफेंस इंटेलीजेंस ने यूक्रेन का वर्तमान नक्शा जारी करते हुए दावा किया कि अब तक रूसी फौज यूक्रेन के कितने हिस्सों पर किया है कब्जा ? जंग में ब्रिटिश इंटेलीजेंस ऐजेंसी लगातार है सक्रिय – चंद्रकांत मिश्र/रविशंकर मिश्र


साभार -(ब्रिटिश डिफेंस इंटेलीजेंस)

कीव/लंदन। पिछले 95 दिनों से रूस-यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है,जहां सीमित संसाधनों से युक्त होकर यूक्रेन संघर्ष कर रहा है तो वही रूसी फौज लगातार भीषण बमबारी और अन्य हमलों से यूक्रेन पर कहर ढा रही है। हालांकि EU और नाटों अपनी तरफ से यूक्रेन को लगातार सैन्य संसाधनों की आपूर्ति जारी रखे हुए हैं, लेकिन जंग में खून तो यूक्रेन का ही बह रहा है। ऐसे में धीरे-धीरे यूक्रेन के इलाकें उसकी पकड़ से बाहर होते जा रहे हैं,जिससे दुश्मन के कब्जे में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं इस दौरान ब्रिटिश खुफिया ऐजेंसी लगातार एक नक्शा जारी कर रहा है जिसके आधार पर दावा किया गया है कि नक्शें में दीख रहे यूक्रेन के मानचित्र पर जो हल्के लाल और गुलाबी रंग में इलाके दिखाई दे रहे हैं वह अब रूसी फौज के कब्जे में है।

जो कि दर्शाता है कि यूक्रेन का अब दुश्मन पर नियंत्रण कमजोर पड़ रहा है। हालांकि यूक्रेन फ्रंट पर लगातार दुश्मन को काउंटर अटैक करके भारी नुकसान पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन फिर भी नुकसान का अनुपात रूस की अपेक्षा यूक्रेन का ज्यादा है। तो वही मॉस्को लगातार दावा कर रहा है कि यूक्रेन में जारी उसका सैन्य अभियान उसके ही प्लान के अनुसार चल रहा है।

गौरतलब है कि इस साल 24 फरवरी को रूसी फौज यूक्रेन में दाखिल होकर अपने स्पेशल मिलिट्री आॅपरेशन को अंजाम देने के लिए यूक्रेन के कई हिस्सों पर वह लगातार भीषण हमला कर रहा है। ऐसे में रूसी हमलों से भयभीत होकर यूक्रेन के करीब 45 लाख नागरिकों ने देश छोड़ने का फैसला किया और वें पड़ोसी देशों में शरण ले रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *