एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इराक की राजधानी पर दागे गए घातक रॉकेट, संसद भवन पर भी गिरे कई रॉकेट, कुछ सैनिकों के घायल होने की भी है खबर, हमले की साजिश में शक की सुई ईरान पर – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में संसद के पास रॉकेट हमला होने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि संसद भवन के पास एक के बाद एक घातक 9 रॉकेट हमले हुए हैं,जिनमें इराकी सेना के कुछ जवान भी घायल हुए हैं। वहीं,इस हमले की जानकारी देते हुए इराकी सेना के हवाले से दावा किया गया है कि यह हमला ग्रीन जोन में किया गया है। जहां सरकार भवन और फॉरेन मिशन की बिल्डिंग स्थित हैं। सेना ने आगे भी कहा कि यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का सत्र शुरू होने वाला था।

फिलहाल,इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है। बता दे कि इसी तरह के हमले पिछले महीने भी किए गए थे,जब स्पीकर के चुनाव के लिए संसद सत्र का आयोजन किया गया था। दरअसल,इराकी संसद भवन के आसपास पिछले कुछ सालों में कई बार हमले हुए हैं। हाल के वर्षों में ऐसे हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। माना जाता है इस तरह के हमलों को ईरान के इशारे पर अंजाम दिया जाता है। पश्चिम को टार्गेट करने के लिए ईरानी समर्थक लड़ाके इस तरह के हमलों को अंजाम देते रहे हैं। फिलहाल, इस ताजे हमलें में ईरान की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। क्योंकि,ईरान में जारी “हिजाब” मुद्दा बहुत ही संवेदनशील स्थिति से गुजर रहा है। जिस वजह से ईरान में चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। चूंकि, जब ईरान में यह मुद्दा शुरूआती दौर में था उस समय भी ईराक पर रॉकेट हमले हुए थे जहां ईरान ने उस हमले यह कहते हुए जिम्मेदारी लिया था कि ईरान में जारी भीषण हिंसा के पीछे इजरायल और अमेरिका का हाथ है। ऐसे में इस ताजे घटनाक्रम में भी ईरान का हाथ हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *