सांकेतिक तस्वीर, फोटो साभार-(इंडियन नेवी के ट्वीटर से)
कलकत्ता/नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग के बीच इंडियन नेवी की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन आईएनएस अरिहंत ने आज एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण करते हुए दुश्मन को चौंका दिया है,इस ताजे परीक्षण को भारतीय नौसेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल,पहले की टेस्ट-फायरिंग निश्चित पानी के नीचे पोंटून से की जाती थी। लेकिन इस बार पनडुब्बी ने ही मिसाइल लॉन्च की है।
भारत की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने मिसाइल का परीक्षण एक पूर्व निर्धारित सीमा तक किया। मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ निशाना साधते हुए सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।
बता दे कि पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण भारत के नौसैनिक परमाणु ताकत की विश्वसनीयता साबित करता है। भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां अब तैनात होने पर पानी के भीतर से ही चीन और पाकिस्तान को निशाना बनाने में सक्षम हो सकती हैं। ताजा पनडुब्बी-प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण साबित करता है कि घर में बनी आईएनएस अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बियां हर तरह से चालू हैं।
चूंकि,इंडियन नेवी का यह आज का परीक्षण दुश्मन को चौंकाने के लिए काफी है।