केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, फोटो साभार-(शाह के ट्वीटर से)
नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडित आतंकी हमले का शिकार हुए है। बताया जा रहा है कि शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। मारे गए कश्मीरी पंडित का नाम पूरन कृष्ण भट बताया जा रहा है, जो शोपियां के चौधरी गुंड के रहने वाले थे। जिस समय आतंकियों ने उनपर गोली चलाई, तब वह अपने घर के लॉन में मौजूद थे।
स्थानीय पुलिस के हवाले से ने बताया गया है कि पूरन कृष्ण की हत्या के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू हो गया है। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में ही इससे पहले आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह इस क्षेत्र के अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय के चौथे सदस्य, जबकि सातवें नागरिक थे, जिनकी एक मई के बाद से आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हत्या की थी। इससे पहले 31 मई को कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक सरकारी महिला कर्मचारी रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, 12 मई को कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकवादियों ने राहुल भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
चूंकि, अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के दौरे पर थे। जहां वह लोगों से मिले। लेकिन एक बार भी वे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के संबंध नहीं बोले। वहीं, कश्मीरी पंडित अमित शाह के इस रवैये से काफी नाराज है।