चार्ज शीट

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को लेकर किया सबसे ख़तरनाक खुलासा, कहा इस्लामाबाद के पास बिना निगरानी के है परमाणु बम – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद/वाशिंग्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खतरनाक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि दुनिया का सबसे खतरनाक देश पाकिस्तान है। दरअसल, बाइडेन ने शनिवार को कहा कि मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है पाकिस्तान। उनके पास बिना किसी निगरानी के परमाणु हथियार हैं। चूंकि, एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि के इस समय पाकिस्तान के पास 160 परमाणु बम है।

बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चीन और रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश नीति के बारे में चर्चा कर रहे थे। जहां इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनपिंग एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे लगता है कि उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं। रूस में जो हो रहा है उससे हम कैसे निपटेंगे ? मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान है।

दरअसल,पाकिस्तान की ‘नो फर्स्ट यूज’ परमाणु नीति नहीं है। यह केवल पाकिस्तान के हाई कमान पर निर्भर करता है कि उन्हें कब और किस स्थिति में परमाणु हमला करना है ? वर्ष 1999 में पाक विदेश मंत्री ने ‘नो फर्स्ट यूज’ वाली परमाणु पॉलिसी को नकारते हुए कहा था, ‘हम अपने देश की सुरक्षा की दिशा में हर जरूरी हथियार का इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।’

जबकि,भारत ने साल 1999 में अपनी ‘नो फर्स्ट यूज’ की परमाणु नीति घोषित की थी। इसके मुताबिक भारत कभी भी परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा। भारत केवल परमाणु हमला होने की स्थिति में ही अपने परमाणु हथियारों का सहारा लेगा।

वहीं,स्वीडन के थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट (सिपरी 2020) में यह बताया गया है कि चीन और पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। मौजूदा वक्त में चीन के पास 320 और पाकिस्तान के पास 160 परमाणु हथियार हैं। जबकि भारत के पास सिर्फ 150 परमाणु हथियार हैं। वहीं बात जब पूरी दुनिया की होती है तो रुस के पास सबसे अधिक परमाणु बम मौजूद है जबकि अमेरिका दूसरे नंबर पर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *