एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इंटरपोल पुलिस संगठन के कांफ्रैंस में दाऊद सहित अन्य आतंकियों की सुपुर्दगी से जुड़े सवालों पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने काटी कन्नी, कहां थैंक्यू और चल दिये – अमरनाथ यादव/गौरव बरनवाल


फाईल फोटो, साभार-(सोशल मीडिया)

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत के मोस्टवांटेड आतंकवादी हाफिज सईद और दाउद इब्राहिम को भारत को सौंपने के सवालों पर इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली में पाकिस्तान के डेलीगेशन मोहसिन बट खामोश रहे।

दरअसल,इंटरपोल पुलिस आर्गनाइजेशन के कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट्ट ने जवाब में सिर्फ थैंक्यू कहा और चले गए। बता दे कि दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर, हाफिज सईद सहित भारत के कई सर्वाधिक वांछित आतंकवादी पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकाने में हैं। इन घोषित अपराधियों के खिलाफ भारत के ‘रेड नोटिस’ के बावजूद पाकिस्तान ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

बताते चले कि भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम के बारे में कई यह दावा किया गया कि वह पाकिस्तान में ही मौजूद हैं तथा वह पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी के निर्देश पर भारत के खिलाफ तमाम घातक साजिश में शामिल भी है, हालांकि, अधिकृत रूप से पाकिस्तान हर बार दाऊद की मौजूदगी को खारिज करता रहा है।

इतना ही नहीं मुंबई हमलें का मुख्य आरोपी हाफिज सईद जिसको कि कई बार दिखावटी रूप से पाकिस्तान अपने जेलों में रखा, वह भारत सहित अमेरिका का भी मोस्ट वांटेड रहा है। रही बात आतंकी मसूद अजहर की तो वह भारत के प्लेन हाईजैक के दौरान अदला-बदली के चलते भारत से रिहा होने में कामयाब रहा। जहां वह आये दिन भारत के खिलाफ घातक साजिश रचने में लगा रहता है। ऐसे में भारत की तरफ से कई बार पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक दबाव बनाया गया अफसोस उससे कोई संतोषजनक परिणाम अभी तक देखने को नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *