
अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी, फाईल फोटो, साभार -(नैंसी के ट्वीटर से)
वाशिंग्टन। चीन को खुली चुनौती देने वाली अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के घर पर घातक हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि नैंसी के पति पॉल पेलोसी पर शुक्रवार तड़के जानलेवा हमला हुआ है। बता दे कि नैंसी पेलोसी के ऑफिस ने इस पूरे घटनाक्रम के संबंध एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है कि दंपति के सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) स्थित घर में तोड़-फोड़ के बाद “हिंसक हमला” किया गया। बयान में आगे यह भी कहा गया कि हमलावर हिरासत में है और हमले की वजह की जांच की जा रही है। वही,हमले के दौरान घायल हुए नैन्सी पेलोसी के पति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
हालांकि,बयान ज्यादा गंभीर चोटों का जिक्र नहीं किया गया है,जिस वजह से उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। दरअसल,जब उनके घर पर हमला हुआ तब अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित घर पर मौजूद नहीं थीं। उधर,घटना के संबंध में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर घर में कैसे और किस समय घुसे थे ?
बता दें कि यह हमला मध्यावधि चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय पहले हुआ है। इस मध्यावधि चुनाव में पेलोसी का सदन और सीनेट का कंट्रोल दांव पर है। 82 वर्षीय पॉल पेलोसी सैन फ्रांसिस्को स्थित एक रियल एस्टेट और उद्यम पूंजी फर्म के मालिक हैं। उन्हें मई में एक ऑटो दुर्घटना के बाद शराब के नशे में गाड़ी चलाने के जुर्म में दोषी ठहराया गया था। उन्हें कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में पांच दिनों की जेल की सजा सुनाई गई थी।
फिलहाल, पुलिस इस हादसे की पूरी गंभीरता से छानबीन करने में जुटी हुई हैं, हालांकि इस हमले को क्यों अंजाम दिया गया ? यह अभी जांच का विषय है। लेकिन नैंसी की अंतर्राष्ट्रीय दुश्मनी को देखा जाये तो बहुत सारे सवालों का जन्म होना स्वभाविक हो जाता है।
