एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूसी फौज के भीषण हमलों को झेल रहे यूक्रेन ने एक बार फिर दुश्मन पर किया जबरदस्त काउंटर अटैक, ब्लैक-सी में मौजूद कई रूसी युद्धपोतों को पहुंचाया भारी नुकसान, रुस ने फिर कहा आतंकी हमला – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को/कीव। पिछले कुछ दिनों से रूस की ओर से ईरानी ड्रोन के भीषण हमलो को झेल रहे यूक्रेन ने रूस पर जबरदस्त काउंटर अटैक करते हुए भारी नुकसान पहुंचाने का बड़ा दावा किया है। बता दे कि यूक्रेन के घातक ड्रोन विमानों ने रूस के क्रीमिया शहर के सेवास्‍तोपोल के तट पर नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाया है। वही,रूस ने यूक्रेन के इस हमले को लेकर इसे एक बार आतंकी हमला करार दिया है। दरअसल,इससे पहले क्रीमिया ब्रिज पर हुए हमले में भी रुस ने उसे यूक्रेन की तरफ से आतंकी हमला बताया था।

बता दे कि यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के कई जंगी जहाजों को इस हमले में तबाह कर दिया है। वहीं,स्‍थानीय मीडिया ने भी यूक्रेन के इस दावें पर बड़ी मुहर लगाते हुए खुलासा किया है कि रूसी बचावकर्मी सुबह हुई घटना के बाद अभी शाम तक राहत और बचाव के प्रयास कर रहे हैं।

जहां इसी बीच इस हमले के गवाह बने स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यूक्रेनी हमले से उनके घर और खिड़कियां हिल गईं। वहीं नेवल बेस के अंदर से काला धुंआ देखा गया है। वहीं एक वीडियो में नजर आ रहा है कि रूस के हेलिकॉप्‍टर पानी के अंदर छिपे ड्रोन को बर्बाद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन पानी के अंदर से रूस के युद्धपोत की ओर बढ़ रहा था।

इस बीच रूसी हेलिकॉप्‍टर ने पहले मिसाइलें दागीं फिर मशीनगन से जमकर फायरिंग की। वही,रूसी फौज के सूत्रों द्वारा यह बताया गया कि अड्डे पर तैनात एयर डिफेंस सिस्‍टम ने करीब 5 घंटे तक यूक्रेनी हमलों का करारा जवाब दिया। रूस ने दावा किया कि अमेरिका के ग्‍लोबल हॉक ड्रोन विमान भी काला सागर के ऊपर से उड़ रहे थे ताकि रूसी जवाबी कार्रवाई पर नजर रखी जा सके।

गौरतलब है कि सेवास्‍तोपोल रूसी नौसेना के काला सागर बेडे़ का मुख्‍यालय है। यहां पर सभी यात्री जहाजों को जाने पर रोक दिया गया है। फिलहाल, यूक्रेन के इस ताजे हमले को विशेषज्ञों ने रूस की तरफ से पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन में किये जा रहे खतरनाक हमले का यूक्रेन द्वारा काउंटर अटैक माना है। तो वहीं रूस ने इसे यूक्रेन की तरफ से बड़ा आतंकी हमला कहा है। जो कि साफ है कि रूस भी इस हमले का माकूल जवाब देगा और यह काउंटर और भी भयावह हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *