भारतीय सैनिक, फाईल फोटो।
श्रीनगर/नई दिल्ली। भारत के खिलाफ हमेशा सक्रिय रहने वाली पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी (आईएसआई) की एक और बड़ी साजिश की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ISI ने भारत में घुसपैठ का प्लान तैयार कर लिया है। इसको लेकर पाक एजेंसी ने पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर के साथ एक बैठक भी की है।
बताया जा रहा है कि पीओके में आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड की संख्या तेजी से बढ़ी है। दावा यहां तक है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने 50 फीसदी आतंकी ट्रेनिंग कैंप को और भी बढ़ाया है। बता दे कि पीओके में 24 लॉन्च पैड पर अचानक आतंकियों की संख्या बढ़ी है।
कहा जा रहा है आईएसआई पीओके के इसी लांच पैड के जरिए भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहती है। लांच पैड पर आईएसआई और पाक सेना की मदद से आतंकी लाए जा रहे हैं। इस बीच यह भी खबर है कि जम्मू-कश्मीर के केरन, गुरेज और माछिल सेक्टर में पिछले बीते एक सप्ताह में 117 की संख्या में आतंकी पहुंचे हैं। ऐसे में भारतीय खुफिया ऐजेंसियों की माने तो ये आतंकी बड़े हमले की पूरी तैयारी में है। हालांकि, भारतीय ऐजेंसियां दुश्मन के सभी गतिविधियों पर पूरी निगरानी बनाये हुई है ताकि उचित समय पर दुश्मन को माकूल जवाब दिया जा सके।