एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इमरान के करीबी नेता के वायरल आडियो में हुआ बेहद खतरनाक खुलासा, 4 नवंबर को पाकिस्तान में हो सकती हैं भीषण खूनी संघर्ष – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


फाईल फोटो।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लीडरशिप में आने वाले 4 नवंबर को आजादी मार्च के दौरान पाकिस्तान में भीषण खूनी संघर्ष की संभावना जताई जा रही है,क्योंकि इमरान के एक करीबी का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 4 नवंबर को देश में कुछ बड़ा होने वाला है। क्योंकि,इस ऑडियो में इमरान खान की पार्टी के एक नेता अली अमीन गंडापुर ने इस दिन के लिए भारी मात्रा में हथियार जुटाने की बात की है।

बता दे कि पीटीआई नेता अली अमीन ने फोन पर एक शख्स से बात की है,ये शख्स स्थानीय भू माफिया बताया जा रहा है। इस बात को लेकर पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान पाकिस्तान में खून की नदियां बहाना चाहते हैं।

दरअसल,इस ऑडियो में एक तरफ की आवाज़ दूसरे से पूछती है बंदूकें कितनी हैं ? सामने से जवाब आता है कि बहुत हैं। फिर पूछा जाता है, लाइसेंस ? जवाब आता है, लाइसेंस भी बहुत हैं। एक और सवाल किया जाता है, बंदे ? जिसके जवाब में कहा जाता है कि, जितने चाहिए हो जाएंगे। इसी तरह आगे जो बातें हुई उसमें नक्शे के जिक्र से लेकर एयरपोर्ट की भी बात हुई है। पाकिस्तान में इमरान खान ने 28 अक्टूबर को लाहौर से हकीकी अजादी मार्च की शुरुआत की है जो 4 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचेगी।

इस बीच इमरान की लॉन्ग मार्च के दूसरे दिन काफिले में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, इमरान की इस बढ़ती ताकत को देखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मार्च को लेकर गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह की अध्यक्षता में 9 सदस्यों की समिति बनाई। समिति में पूर्व पीएम नवाज शरीफ़ की बेटी व सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब को भी रखा गया है।

फिलहाल,जिस खूनी संघर्ष की संभावना पहले जताई जा रही थी उसकी पुष्टि इमरान खान के इस करीबी नेता के आडियो टेप ने अब कर दिया। यानि आने वाला 4 नवंबर पाकिस्तान के राजनैतिक इतिहास में एक भयानक खूनी इतिहास के रूप में दर्ज हो सकता है। हालांकि, पाक फौज और अन्य फोर्स अपनी पूरी तैयारी पर है। लेकिन पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि जब भी इस तरह के हालात सामने आते हैं पाक फौज की सारी तैयारी धरी की धरी रह जाती है और इसके साथ पाक फौज के साथ अन्य सहयोगी फोर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *