पुलिस हिरासत में तीनों आतंकी,फोटो साभार-(श्रीनगर पुलिस के ट्वीटर एकाउंट से)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हरनामबल में तीन हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों ने उनके पास से 10 किलो बकेट आईईडी और 2 ग्रेनेड बरामद किए हैं। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वायड ने रंगरेथ क्षेत्र में आईईडी को नष्ट कर दिया है। साथ ही UAPA, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बकेट में घातक विस्फोटक आईईडी
दरअसल,एक इंटल इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक सर्च अभियान के दौरान हरनामबल में तीन हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जहां इस दौरान इन आतंकियों के पास से बेहद शक्तिशाली आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है। जहां इसकी मात्रा करीब 10 किलोग्राम तक बताई जा रही है। तथा साथ में दो ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
फिलहाल, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये आतंकी किस संगठन से संबंध रखते हैं ? तथा इस विस्फोटक को वे कहां इस्तेमाल करने वाले थे ? हालांकि, अभी इन आतंकियों से पूछताछ चल रही है। बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब घाटी में इतनी मात्रा में बेहद खतरनाक आईईडी की बरामदगी हुई हो,इससे पहले भी इससे भी अधिक मात्रा में इस तरह के घातक विस्फोटक बरामद किए गए हैं।