एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन जंग पहुंचा बेहद नाजुक दौर में, ब्रिटेन के न्यूक्लियर प्लांट पर 6 संदिग्ध UAV ड्रोन देखे जाने की रिपोर्ट आई सामने, नाटों देशों में मचा हड़कंप – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


दुश्मन पर घातक मिसाइले दागते हुए रूसी हैलीकॉप्टर, फोटो साभार -(रूसी डिफेंस द्वारा)

लंदन/कीव। इस समय यूक्रेन जंग बेहद खतरनाक हालातों से गुजर रहा है। जहां इस दौरान पिछले काफी समय से परमाणु हमले का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच ब्रिटेन के चेशायर में स्थित न्यूक्लियर प्लांट पर 6 UAV ड्रोन देखे जाने की रिपोर्ट सामने आई है। जिससे ब्रिटेन सहित नाटों देशों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं,इस बीच यह भी खुलासा हुआ है कि नाटों से मिल रहे हथियारों को यूक्रेन के सैनिक कालाबाजारी के तहत फिनलैंड, स्वीडेन के अपराधिक गुटों को बेच रहे हैं।

दरअसल,जबसे यह जंग छिड़ी हुई है उसके बाद से ही यूक्रेन में जबरदस्त रजिस्टेंस झेल रही रूसी फौज सामने दिन ब दिन परमाणु हमले का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। जिस वजह से रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लीडरशिप में रूसी फौज जल,थल और वायु से न्यूक्लियर मिसाइल ड्रिल किया था। इतना ही नहीं इस ड्रिल का रूसी डिफेंस ने बाकायदे ढंग से विडियो भी जारी किया।

तो वही, नाटों देशों ने भी अपने न्यूक्लियर वेपन ऐक्टिव कर दिया। जहां इस बीच ब्रिटेन के चेशायर में स्थित न्यूक्लियर प्लांट पर 6 संदिग्ध UAV ड्रोन देखे जाने की रिपोर्ट सामने आई है। जिस वजह से नाटो देशों में हड़कंप सा मच गया है।

जहां इसी कड़ी में फिनलैंड की केंद्रीय जांच ऐजेंसी के हवाले यह खुलासा हुआ है कि अमेरिका और यूरोप से मदद के तौर पर यूक्रेन को मिल रहे हथियारों को फिनलैंड और स्वीडेन समेत कई यूरोपीय देशों के अपराधिक गुटों को यूक्रेन के सैनिकों द्वारा इन हथियारों को बेचे जाने भी खबर आ रही है। बता दे कि फिनलैंड रूस विरोधी देश है तथा यूरोप समर्थक है। अब ऐसे में यूक्रेन के खिलाफ वह इस तरह का चौंकाने वाला दावा करता है तो यह साफ हो जाता है कि दावें में बल है।

उधर, क्रीमिया के पास ब्लैक सी मे हाल ही में रूसी युध्दपोतों पर दुश्मन द्वारा किये गये भीषण हमलो से खिसियाई रूसी फौज यूक्रेन पर पहले से कही अधिक मिसाइल हमलों को अंजाम दे रही है। जिस वजह से यूक्रेन में बहुत ज्यादा नुकसान होने की खबर है।

फिलहाल, यह जंग अब बेहद नाजुक दौर में पहुँच चुकी है। जहां कुछ भी होने की बड़ी संभावना है। जहां इस दौरान दोनों ही पक्षों द्वारा अपने अपने न्यूक्लियर वेपन को ऐक्टिव कर दिया गया है। अब आगे क्या होगा ? यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन निःसंदेह यह जंग अब रूकने की स्थिति में नहीं दीख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *