अमेरिकी फाइटेर जेट।
टोकियो/सियोल। दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका के बीच एक ओर जहां उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने पांच दिवसीय ज्वाइंट एअर ड्रिल शुरू किया तो वहीं इस ड्रिल से भढ़के उत्तर कोरिया ने कोरियाई पेनिनसुला के पूर्वी और पश्चिमी तटों के पास 10 से अधिक मिसाइल दागी हैं। जिससे दक्षिण कोरिया से जापान तक हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं इस दौरान हमलें का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं,इस बीच साउथ कोरिया की सेना ने कहा कि अलग-अलग तरह की मिसाइल कोरियन पेनिनसुला के पूर्वी और पश्चिमी तटों की ओर दागी गई, लेकिन उसने इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
बता दे कि इससे पहले साउथ कोरिया की सेना ने कहा कि उसने पेनिनसुला के पूर्वी तट के पास दागी गई कम दूरी की तीन नॉर्थ कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है। एक मिसाइल विरोधियों की समुद्री सीमा के पास गिरी, जिसके कारण साउथ कोरिया ने अपने एक आईलैंड पर हवाई हमले की चेतावनी जारी की।
दरअसल,इन हमलों से पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार करने को लेकर अमेरिका की आलोचना की थी। नॉर्थ कोरिया दावा करता है कि ये संभावित आक्रमण का युद्धाभ्यास है और उसने 1 नवंबर को इसके जवाब में ‘‘अधिक प्रभावशाली उपायों’’ के साथ चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे वक्त में आया, जब अमेरिका और साउथ कोरिया ने 200 से अधिक युद्धक विमानों के साथ हवाई अभ्यास किया. इनमें F-35 लड़ाकू विमान भी शामिल रहे।