सियोल। उत्तर कोरिया के दस मिसाइले दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया ने भी दुश्मन को काउंटर करने के लिए किम जोंग-उन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां इस दौरान दक्षिण कोरिया ने बताया कि उसने उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण के जवाब में हवा से सतह पर मार करने वाली घातक मिसाइल का परीक्षण किया है। बता दे कि ये मिसाइल उत्तर कोरिया की सीमा पर दागी गई हैं।
बता दे कि दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकू विमानों ने बुधवार को प्रतिद्वंद्वियों की पूर्वी सीमा के पास तीन सटीक-निर्देशित मिसाइलें दागीं हैं। इन्हें बुधवार की सुबह उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षणों के जवाब में दागा गया। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरियाई मिसाइलों में से एक समुद्री सीमा के पास गिरी है।
दरअसल,इस साल अक्टूबर में उत्तर कोरिया के ने कई घायल मिसाइलों का परीक्षण किया था। जिसमें न्यूक्लियर टेस्ट की भी रिपोर्ट सामने आई थी। परिणामस्वरूप अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कई युधदभ्यास के जरिए किम जोंग उन को चेतावनी देने की कोशिश की। लेकिन किम और भी आक्रामक हो गया और वह लगातार उकसावें वाली कार्यवाही को अंजाम देता रहा।
जिसके कारण अमेरिका ने अब तक का सबसे बड़ा ज्वाइंट एअर ड्रिल का ऐलान किया जो कि पांच दिवसीय है। जिसके बाद से ही उत्तर कोरिया भढ़क गया और इस ड्रिल को तत्काल रोकने के लिए कहा। लेकिन अमेरिका और दक्षिण कोरिया नहीं रूके। जिस कारण बुधवार की सुबह तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के उपर कुल 10 घातक मिसाइले दागी। हालांकि, इन मिसाइल हमलों में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। तो वहीं जवाब में सियोल ने भी उत्तर कोरिया के खिलाफ कुल 3 मिसाइलें दागी है। जहां इसमें भी किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। हालांकि, दोनों ही तरफ सेनाएं अलर्ट पर है। जिस वजह से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव अपने चरम पर है।