डीजी ISI नदीम अंजुम,फाईल फोटो।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे इमरान खान पर गुरुवार की शाम को हुए हमले के बाद जहां एक ओर पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल बना हुआ है तो वही दूसरी तरफ पहले से ही हमले के शक के घेरे रहे पाक फौज के चीफ जनरल बाजवा के हादसे से एक दिन पहले ISI के हेडक्वार्टर्स का दौरा करने का खुलासा हुआ है। जिससे पाकिस्तान में और भी तनाव भढ़क गया है। दरअसल,इमरान पर हुए हमलें का शक पाकिस्तानी आर्मी और वहां की खुफिया एजेंसी के ऊपर जताया जा रहा है। जहां इस बीच यह जानकारी सामने आई कि हमले के एक दिन पहले ही यानी बुधवार को जनरल बाजवा ने पाकिस्तान आर्मी की स्ट्रटीजिक न्यूक्लियर फ़ोर्स के कमांड और ISI हेडक्वार्टर का दौरा किया था।
बता दे कि इमरान खान और उनके समर्थकों की ओर से इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तानी आर्मी के एक अफसर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसका नाम मेजर जनरल फैसल सुल्तान बताया जा रहा है। जहां इस दौरान लोगों ने मेजर जरनल फैसल के घर को घेर रखा है। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने आर्मी चीफ बाजवा का भी घर घेर लिया है। इसके साथ ही, पाकिस्तान में आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर भी जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। बता दे कि गुस्साई भीड़ का आलम यह है कि पाक आर्मी चीफ बाजवा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के शहर-शहर में कोहराम मचा हुआ है। आगजनी हो रही है। करीब-करीब हर शहर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग आर्मी और शहबाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं।
वहीं, पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान के उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें इमरान खान ने इस हमले के लिए शहबाज सरकार के साथ पाक फौज और डीजी ISI को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं गृहमंत्री राणा ने कहा है कि सरकार जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले यानि गुरुवार को शाम के समय सरकार के खिलाफ पहले से ही विरोध मार्च कर रहे इमरान खान पर AK-47 जैसे घातक हथियार से जानलेवा हमला किया गया था। जहां इस दौरान इमरान के दायें पैर में कुल 4 गोली लगने की रिपोर्ट सामने आई थी। हालांकि वें बच गए हैं और उनका इलाज इस समय अस्पताल में हो रहा है। लेकिन इस बीच इस भीषण गोलीबारी में 7 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दौरान एक की मरने की भी खबर है।