एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एक दिन पहले अमृतसर में पुलिस सुरक्षा के बीच हुए हिंदू नेता के कत्ल में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी ‘लखबीर’ का भी नाम आया सामने, इससे पहले भी मोहाली के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स पर हुए हमलें में आ चुका है इसका नाम – अमरनाथ यादव/गौरव बरनवाल


पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव,फाईल फोटो, साभार-(पंजाब डीजीपी के ट्वीटर से)

अमृतसर/चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच भरी भीड़ की मौजूदगी में हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में अब कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा के शामिल होने की रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल,भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी लखबीर ने सोशल मीडिया पर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। क्योंकि, पिछले दिनों पकड़े गए आतंकी के करीबियों ने पूछताछ में सूरी की हत्या की साजिश रचने में लखबीर के नाम का खुलासा किया था।

बता दे कि पंजाब के तरनतारन से कनाडा जाकर बसे और गैंगस्टर से आतंकी बने लखीबर ने लंडा हरिके एकाउंट से एक पोस्ट कर कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। उसने अपनी पोस्ट में आगे भी धमकी दी है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं,वे सभी तैयारी रखें। सभी की बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह ना समझें कि बच जाएंगे। अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है।

वहीं,सूरी के कत्ल के थोड़ी देर बाद ही हत्यारे संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। जहां उसे शनिवार दोपहर को कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने कातिल संदीप को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

इससे पहले मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हुए RPG हमले में इसी लखबीर सिंह का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि उसके पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से सीधे संबंध हैं। वहीं बीते दिनों तरनतारन में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या में भी लखबीर का नाम सामने आया था। पंजाब में उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि सूरी को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था, इसके बावजूद उन्हें अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर 5 गोलियां मारी गईं। वे मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
इस बीच सूरी के कत्ल पर पाकिस्तान और विदेशों से खालिस्तान समर्थक बधाई देने लगे हैं। पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला ने कत्ल करने वाले की खूब तारीफ की है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई चेहरे ऐसे भी सामने आए जिन्होंने सुधीर सूरी की मौत की जिम्मेदारी भी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *