एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

टर्की की राजधानी घातक बम विस्फोटों से दहली, हताहतों की संख्या व अन्य जानकारियों को भी जांच के नाम पर छुपाया जा रहा, शक की सुई आतंकी संगठन “तास्किम” पर – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


टर्कीश सैनिक,सांकेतिक तस्वीर, फोटो साभार-( टर्की के डिफेंस के ट्वीटर से)

इस्तांबुल। टर्की की राजधानी में घातक बम विस्फोट होने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजधानी इस्तांबुल में रविवार शाम हुए इस खतरनाक बम धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस्तिकलाल शॉपिंग स्ट्रीट में हुई इस घटना में 38 लोगों घायल होने की भी खबर है। यह विस्फोट शाम को करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ। उस वक्त यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

इससे पहले भी 7 साल पहले 2015-16 में इस्तिकलाल में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। तब इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह ने ली थी। वहीं,इस घटना में टर्की के आतंकी संगठन तास्किम का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। बता दे कि यह आतंकी संगठन टर्की से अलग होने की मांग करता रहा है।

विस्फोट में हताहतो की संख्या भी अभी तक ठीक-ठीक ज्ञात नहीं हो सकी है। क्योंकि,इस्तांबुल के गवर्नर एली येरलिकाया ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि कुछ लोगों की मौत हुई है लेकिन सही तादाद बताना फिलहाल मुमकिन नहीं है। उन्होंने इसे आतंकी हमला माना है। हालांकि,उन्होंने घटना के फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर करने पर रोक लगाई है, क्योंकि इससे जांच पर असर पड़ सकता है।

वहीं,धमाके की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। टर्की में टीवी चैनलों पर धमाके की तस्वीरें नहीं दिखाई जा रही हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पत्रकारों को भी मौके पर नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जांच के नाम पर काफी कुछ दबाया जा रहा है। यही कारण है कि घटना से जुड़ी तमाम जानकारीयों को अभी भी सामने नहीं लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *