एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूसी फौज ने यूक्रेन की राजधानी पर दागे बेहद खतरनाक मिसाइलें, एअर डिफेंस सिस्टम की मदद से यूक्रेन ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करने का किया बड़ा दावा – सतीश उपाध्याय/रविशंकर मिश्र


जर्मनी द्वारा यूक्रेन को दिये गए एअर डिफेंस सिस्टम,फोटो साभार-(यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट के ट्वीटर से)

मॉस्को/कीव। खेरसॉन से पीछे हटने के बाद रूसी फौज यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को रूसी सेना की ओर से कीव पर दो खतरनाक मिसाइलों से हमला किया गया है,जहा इस दौरान दो आवासीय इमारत इस हमले की चपेट में आ गए। वहीं, हमले के बाद शहर में खतरे का सायरन भी बजने लगा था। हालांकि,इस बीच यूक्रेन की ओर से तैनात एयर डिफेंस सिस्टम हरकत में आ गए जिससे रूस के कई मिसाइलों को पहले ही इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया गया।

बता दे कि कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को के लिए हवाले से सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा गया कि राजधानी पर हमला हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पेचेर्सक जिले में दो आवासी इमारतों को निशाना बनाया गया है। जहां इस दौरान एयर डिफेंस सिस्टम के ऐक्टिव होने की वजह से कीव को निशाना बनाकर दागे गए कई मिसाइलों को मार गिराया गया है। हमले के बाद से मेडिकल टीम और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।

दरअसल,बीते शुक्रवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने घोषणा किया कि यूक्रेन के दक्षिणी खेरसाॅन को रूसी फौज पूरी तरह से खाली कर चुकी है। जिसके बाद पूरी दुनिया में तहलका मच गया। इतना ही नहीं इसे यूक्रेन की बड़ी जीत के रूप में दर्शाया गया। जिससे रूस की बड़ी किरकिरी हुई। लेकिन रूसी अब कीव को टारगेट कर रही है तो इससे साफ हो गया है कि रूस अब रूकने वाला नहीं है। लेकिन यूक्रेन भी तमाम सैन्य संसाधनों से युक्त होकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में जुटा हुआ हैं। यहीं कारण है कि रूसी फौज की हालत अब पतली दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *