
सांकेतिक तस्वीर।
टोक्यो/सियोल। अमेरिकी धमकी से खिसियाये उत्तर कोरिया ने दो दिन लगातार मिसाइले दागी। परिणामस्वरूप तानाशाह किम जोंग को जवाब देने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त हवाई अभ्यास के लिए शनिवार को एक अमेरिकी बी-1बी स्ट्रैटेजिक बॉम्बर को कोरियाई प्रायद्वीप में दोबारा तैनात किया गया।
दरअसल,बीते शुक्रवार को उत्तर कोरिया की ओर से एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागने के एक दिन बाद दक्षिण कोरियाई सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप पर दोबारा तैनात अमेरिकी वायु सेना के बी-1बी स्ट्रैटेजिक बॉम्बर के साथ आज संयुक्त हवाई अभ्यास किया,बयान में आगे भी कहा गया कि इस अभ्यास में अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई वायु सेना के कुछ बेहद एडवांस फाइटर जेट्स ने भी हिस्सा लिया है।
बता दे कि बी-1बी बॉम्बर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नहीं है। लेकिन अमेरिकी वायु सेना इसे ‘अमेरिका की बॉम्बर फोर्स की बैकबोन’ करार देती है जो दुनिया के किसी भी कोने में हमला कर सकती है। इस बीच शनिवार को किम जोंग उन ने घोषणा की है कि अगर दुश्मन धमकियां देना जारी रखते हैं, तो हमारी पार्टी और सरकार परमाणु हथियारों के साथ जवाबी कार्रवाई करेगी।
