एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

नई दिल्ली के खिलाफ दोहा ने उठाया एक और कदम, भारत के मोस्ट वांटेड “जाकिर नाइक” को कतर ने फुटबॉल विश्वकप में शामिल होने का और उपदेश देने का दिया न्यौता – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


जाकिर नाइक मुस्लिम उपदेशक,फाईल फोटो,साभार -(जाकिर नाइक के ट्वीटर से)

दोहा। भारतीय नौसेना के पूर्व नौसैनिक अफसरों को क़तर द्वारा जबरन बंधक बनाए जाने का मामला अभी चल ही रहा था कि इस बीच भारत के खिलाफ कतर ने एक और घटना को अंजाम दिया है। दरअसल,भारत के भगोड़े मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक को कतर आने और फुटबाल विश्‍वकप समारोह में हिस्‍सा लेने का न्‍यौता दिया गया है। यही नहीं भारत में घृणा फैलाने और मनी लॉड्रिंग का आरोपी जाकिर नाइक कतर पहुंच भी गया है।

बता दे कि जाकिर नाइक ने कतर पहुंचने के बाद खुद सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट में इसकी जानकारी दी है। जाकिर नाइक ने कहा कि वह कतर में पूरे फुटबॉल विश्‍वकप के दौरान वह इस्‍लाम पर अपने धार्मिक लेक्‍चर देगा। कतर ने जाकिर नाइक को ऐसे समय पर आने और तकरीर करने की अनुमति दी है जब मलेशिया ने उसके बोलने पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। मालूम हो कि भारत से भागने के बाद जाकिर नाइक को मलेशिया ने शरण दी थी।
जाकिर नाइक के कतर पहुंचने की तस्‍वीरें वायरल

वहीं,कतर के सरकारी खेल चैनल अलकास ने शनिवार को कहा कि जाकिर नाइक विश्‍वकप के दौरान कतर में मौजूद हैं और इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह कई धार्मिक तकरीर देंगे। जाकिर नाइक के कतर पहुंचने की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। जाकिर नाइक भारत में वांछित है, भारत में जाकिर नाइक के खिलाफ घृणा फैलाने से लेकर मनी लॉड्र‍िंग तक के मामले चल रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत ने साल 2016 में जाकिर नाइक की संस्‍था इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन कर दिया था। क्योंकि,जाकिर नाइक और उसके फॉलोवर विभिन्‍न धार्मिक समुदायों और गुटों में दुश्‍मनी पैदा करना चाहते हैं,जिसके बाद भारत सरकार की कार्यवाही से घबराये जाकिर नाइक साल 2016 में मलेशिया भाग गया था। जहां भारत ने जाकिर नाइक को प्रत्‍यर्पित करने की मलेशिया से कई बार मांग की है लेकिन वह ऐसा करने से मना कर रहा है। हालांकि मलेशिया की नई सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध जाकिर नाइक पर लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *