सोमालियन आर्मी के सैनिक,फाईल फोटो,साभार -(सोमालिया के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)
मोगादिशु। दशकों से घातक आतंकी हमलों को झेल रहे सोमालिया की सेना ने सेंट्रल शबेले क्षेत्र में एयर स्ट्राइक आॅपरेशन के दौरान आतंकी संगठन अल-शबाब के 100 सैकड़ों आतंकियों को मार गिराने का बड़ा दावा किया है। इतना ही नहीं मारे गए इन आतंकियों में इस संगठन के टाॅप लेवल के 12 कमांडर भी शामिल थे। बता दे कि आतंकी संगठन “अल-शबाब” का मकसद वर्ष 2017 में बनी सोमालिया सरकार को जड़ से उखाड़ना है। यह संगठन पिछले 4 महीने में अब तक 3 बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।
वहीं,सोमालियन आर्मी के इस आॅपरेशन के बाद सोमालिया के डिप्टी इंफॉरेमेशन मिनिस्टर अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला के हवाले से दावा किया गया है कि सोमालियन आर्मी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट लोगों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मिनिस्टर अल-अदाला ने आगे भी कहा कि हमें इंटल इनपुट था कि ये आतंकी सरकारी अधिकारियों और सेना पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने वाले थे, जिसके बाद इस हमले को रोकने के लिए हमने इन आतंकियों पर भीषण एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया जिसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए जिनमें संगठन से जुड़े 12 कमांडर भी मारे गए हैं,इतना ही नहीं मारे गए इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में घातक हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
दरअसल,आतंकी संगठन अल-शबाब की गणना दुनिया के सबसे खूंखार और खतरनाक संगठनों में की जाती है। यह संगठन सोमालिया में अक्सर खतरनाक आतंकी हमलों को अंजाम देता रहा है। यह बीते चार महिनों में अब तक 3 बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है,जिसमें हजारों जाने जा चुकी है। हालांकि,समय-समय पर पुख्ता इंटल रिपोर्ट के आधार पर सोमालियन आर्मी इस संगठन के खिलाफ विभिन्न तरह के आॅपरेशन चलाती रही है।