इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पूर्वी लद्दाख बार्डर के पास दुश्मन के नई मिलिट्री पोस्ट बनाने की रिपोर्ट आई सामने, इंडियन आर्मी हुई अलर्ट – गौरव बरनवाल/बृजेश उपाध्याय


सांकेतिक तस्वीर।

बीजिंग/नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख बार्डर के पास दुश्मन के नई मिलिट्री पोस्‍ट तैयार कर लेने की रिपोर्ट सामने आई है। बता दे कि अमेरिकी मैगजीन पॉलिटिको ने कुछ नई सैटेलाइट तस्‍वीरों के हवाले से यह चौंकाने वाला यह खुलासा किया है। बात कही है। दरअसल,भारत और चीन के बीच मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में टकराव शुरू हुआ था। उस साल जून में यह टकराव एक नए स्‍तर पर पहुंच गया जब गलवान घाटी में भारतीय सेना और पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों के बीच हिंसा हुई। उस घटना में भारत के 20 सैनिक मारे गए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई,जहां इस साल जुलाई में 16वें दौर की कमांडर लेवल वार्ता में चीन ने वादा किया था कि उसकी सेनाएं पीछे हटेंगी,लेकिन यह खुलासा भारत के खिलाफ दुश्मन की खतरनाक साजिश का संकेत दे रही है।

बता दे कि चाइना पावर प्रोजेक्‍ट के तहत आने वाले सेंटर फॉर स्‍ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्‍टडीज (CSIS) की तरफ से आई इन तस्‍वीरों को नैटसेक डेली के साथ शेयर किया गया है। जिससे साफ पता लगता है कि पीएलए ने पैंगोंग झील पर हेडक्‍वार्ट्स और एक मिलिट्री पोस्‍ट तैयार कर ली है,जहां पर दुश्मन के कुछ सैनिक अक्सर देखे जाते हैं। चूंकि,पैंगोंग झील, पूर्वी लद्दाख का वह हिस्‍सा है जो चीन और भारत के बीच बंटा हुआ है। सीएसआईएस की मानें तो हिमालय क्षेत्र में इस हेडक्‍वार्टर पर सेना की एक डिविजन भी आ सकती है। ऐसे में यह साफ है कि चीन इस क्षेत्र में सैन्‍य गतिविधियों को आसान बनाने के मकसद से लगातार आगे बढ़ रहा है।

दरअसल,सीएसआईएस के विशेषज्ञों का मानना है कि मई 2020 से ही चीन ने इस जगह पर एक अस्‍थायी कैंप बनाया हुआ है। इसके बाद वह यहां पर और स्‍थायी सुविधाओं का निर्माण करने में लग गया है। इसी साल बीते चार अक्‍टूबर को आई सैटेलाइट तस्‍वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि चीन ने अपना लक्ष्‍य हासिल कर लिया है। ये तस्‍वीरें मैक्सआर टेक्‍नोलॉजीज की तरफ से रिलीज की गई थीं। जिसमें कुछ बिल्डिंग्‍स के आसपास गड्ढे हैं और उपकरण नजर आ रहे हैं। साथ ही यहां पर हथियारों को रखने की भी जगह है। दुश्मन के मिलिट्री आउटपोस्‍ट से भी साफ पता लगता है कि चीन हथियारों से लैस सैनिकों की एक पूरी कंपनी को यहां पर रख सकता है,इससे साबित होता है कि आने वाले समय में भारत के साथ संघर्ष या टकराव होने की आशंका बनी हुई है। फिलहाल,भारतीय सेना भी दुश्मन के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ लगातार अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *