रूसी बाम्बर TU-95,फोटो साभार (रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री के टेलिग्राम से)
वाशिंग्टन/मॉस्को। क्रेमलिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शांति प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा है कि यूक्रेन युद्ध नहीं रोका जाएगा। इतना ही नहीं क्रेमलिन के इस बयान के सामने आने के बाद हीं यूक्रेन और बैरेंट्स सागर में एक ऐसी हलचल देखी गई जिससे परमाणु हमले की आशंका गहरा गई है। जिसे लेकर यूक्रेन आर्म्ड फोर्सेज ने कहा है कि इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक,रूस कभी भी ऐसा हमला कर सकता है जो आजतक नहीं किया गया है,क्योंकि रूस के TU-95 बॉम्बर यूक्रेन में तीन जगहों पर डिटेक्ट हुए हैं।
दरअसल बाइडेन ने कल शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्यूएल मैक्रोन से मुलाकात के दौरान कहा कि वह पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं बशर्ते जंग रोकने पर बात हो।
क्योंकि,बाइडेन प्रशासन ने जंग में शांति समझौते को लेकर कुछ और भी शर्ते रखीं जिसे क्रेमलिन ने नामंजूर कर दिया है। बता दे कि बाइडेन जानते हैं कि अमेरिका ने शांति शर्तों में यह भी था कि रूसी सेना को यूक्रेन से लौटना होगा, जिसको क्रेमलिन ने ठुकरा दिया। इतना ही नहीं क्रेमलिन के इस बयान के बाद ही रूस के Tu-95 बॉम्बर यूक्रेन के आसमान पर मंडराने लगे,जिससे साफ हो गया कि आने वाला कल और भी भयानक हो सकता है।
इस बीच यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी चीफ ओलेक्सी रोमोव ने भी दावा किया है कि रूस के ये बॉम्बर पहली बार यूक्रेन की सीमा में दाखिल हुए हैं,जो कि यूक्रेन के तीन क्षेत्रों के ऊपर रूस के Tu-95 बॉम्बर देखे गए हैं,जिनमें सारातोव,समारा और ओरेन्बर्ग क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में डिप्टी चीफ रोमोव ने साफ किया कि बहुत जल्दी यूक्रेन के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रूस सबसे विनाशक हमले को अंजाम दे सकता है। इस बीच रूसी फौज द्वारा परमाणु मिसाइलों के इस्तेमाल करने की भी रिपोर्ट सामने आई है,जिसका खुलासा खुद यूक्रेन की फौज ने किया है। कुल मिलाकर अब यह साफ संकेत मिल रहा है कि रूस अब रूकने वाला नहीं है, भले ही यह जंग परमाणु युद्ध तक जाये, फर्क नहीं पड़ता पुतिन को।