सांकेतिक तस्वीर।
काबुल/इस्लामाबाद। जनरल आसिम मुनीर जबसे पाक फौज का कमान संभाले है उसके बाद से ही पाकिस्तानी फौज पर भारी आफत आ गई है। पहले टीटीपी और अब तालिबान के बीच जारी तनाव अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। जहां इस बीच तालिबान लड़ाकों द्वारा अफगानिस्तान के कंधार प्रांत से सटे स्पिन बोल्डक-चमन सीमा पर पाकिस्तान के अंदर घुसकर बेहद खतरनाक हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस हमले में पांच लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। इतना ही नहीं इस हमले में बीसों लोगों के घायल होने की भी रिपोर्ट है। यहीं नहीं घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं,पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर भारी संख्या में सैनिकों को भी तैनात किया है। बता दे कि पाक-अफगान बार्डर तनाव इस कदर है कि सीमा से होने वाले व्यापार और लोगों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है।
दरअसल,स्पिन बोल्डक-चमन सीमा पर अफगानी नागरिकों को हो रही असुविधा और उत्पीड़न को लेकर तालिबान पहले ही पाकिस्तान से नाराजगी जता चुका है। क्योंकि,तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिक अफगान नागरिकों को बेवजह परेशान करते हैं। अफगानों को घंटों भूखे-प्यासे लाइन में खड़ा किया जाता है। उनका नंबर आने के बाद दस्तावेजों को अधूरा बताकर प्रताड़ित भी किया जाता है। विरोध जताने पर अफगान नागरिकों की पिटाई की जाती है। तालिबान का दावा है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पाकिस्तानी सरकार की तरफ से सीमा पर स्थिति सुधारने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।
इससे पहले भी डूरंड लाईन को लेकर दोनों देशों के बीच संघर्ष होने की खबरें आती रही हैं। चूंकि,तालिबान शुरू से ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सीमा को नहीं मानता है। क्योंकि,तालिबान का दावा है कि डूरंड लाइन के उस पार भी अफगानिस्तान का इलाका है। इस विवाद को सुलझाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कोई भी ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं। पहले भी डूरंड लाइन की तारबंदी के दौरान भी कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच हिंसक झड़पें हो चुकी हैं। बता दे कि अभी हाल ही में पाकिस्तान सेना के नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हुए हैं, जिनके कमान संभालते हीं पाकिस्तान का एक विद्रोही संगठन TTP ने पाक फौज के खिलाफ सीजफायर तोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद ही पाक फौज पर हमले शुरू हो गए। जहां अब अफगान तालिबान ने पाक फौज को निशाना बनाकर हमला किया है। जिससे तनाव इतना बढ़ गया कि बार्डर पर पाक फौज ने भारी संख्या में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर दी है।