एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भारत के दौरे पर आये अमेरिका के मिलिट्री जनरल ने लद्दाख बार्डर पर किया बड़ा खुलासा, कहा चीन की हरकतें बेहद खतरनाक – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

वाशिंग्टन/नई दिल्ली। लद्दाख बार्डर पर दुश्मन की तरफ से जारी हरकतों के संबंध में एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लद्दाख थिएटर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार चीनी गतिविधि को “आंख खोलने वाला” है। इस दौरान जनरल ने आगे यह भी दावा किया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा बुनियादी ढांचे के निर्माण भी बेहद खतरनाक है।

बता दे कि यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी पैसिफिक के कमांडिंग जनरल जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने कहा, “(चीनी) गतिविधि का स्तर आंखें खोलने वाला है। पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड में बनाया जा रहा कुछ बुनियादी ढांचा बेहद चिंताजनक है। किसी को यह सवाल पूछना होगा कि वे ऐसा ‘क्यों’ कर रहे हैं ? और उनके इरादे क्या हैं।” ?

दरअसल,बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान फ्लिन लद्दाख थिएटर में समग्र स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत की सीमा पर पिछले तीन साल से तनाव लगातार जारी है। गलवान घाटी संघर्ष के बाद से एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं भले ही कुछ संघर्ष क्षेत्रों से सैनिकों को हटाने में आंशिक सफलता मिली हो।

गौरतलब है कि भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए अमेरिकी जनरल ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *