एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तवांग झड़प के बाद पहली बार इंडियन आर्मी का आया बड़ा बयान, बार्डर पर स्थिति नियंत्रण में होने का किया गया बड़ा दावा – गौरव बरनवाल (डिप्टी एडिटर)


इंडियन आर्मी के ईस्टर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, फोटो साभार-(ईस्टर्न कमांड के ट्वीटर से)

कलकत्ता/तवांग। अरूणाचल प्रदेश के तवांग झड़प के बाद पहली बार इंडियन आर्मी के ईस्टर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता का बड़ा बयान सामने आया है,जहां लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने दावा किया कि बार्डर पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। दरअसल, बीते 9 दिसंबर को चीनी सेना के साथ भारतीय सैनिकों की हुई संघर्ष के बाद पहली बार भारतीय सेना की तरफ से आधिकारिक बयान सामने आया है।

बता दे कि भारतीय सेना के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि चीन बॉर्डर पर स्थिति नॉर्मल है। बुमला पास पर झड़प को लेकर फ्लैग मीटिंग की गई। इसमें दोनों देशों के कमांडर मौजूद थे। जनरल कलिता ने कहा कि शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में हम अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। तवांग में अब हालात पूरी तरह से हमारे कंट्रोल में हैं। इस बीच उन्होंने आगे भी कहा कि 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों में हाथापाई हुई। इस दौरान हमारी सेना ने मजबूती से चीनी सेना का मुकाबला किया। हालांकि, कुछ जवानों को मामूली चोटें भी आईं।

गौरतलब है कि अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों में हाथापाई हुई। 600 चीनी सैनिकों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित भारतीय पोस्ट को हटाने के लिए घुसपैठ की कोशिश की थी। यह पोस्ट यांगत्से में है। भारतीय सैनिकों ने चीनियों को खदेड़ दिया। इस झड़प में कुछ भारतीय सैनिकों के घायल होने की भी खबर थी तो वही भारी संख्या में चीनी सैनिकों के भी घायल होने की रिपोर्ट सामने आई थी। वहीं घटना की रिपोर्ट सामने आते हीं देश के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने संसद में इस घटना का विवरण दिया तथा इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक उनकी सरकार है, देश के एक इंच जमीन पर दुश्मन कब्जा नहीं कर सकता। इस दौरान चीनी सेना के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से दावा किया गया था कि घुसपैठ की कोशिश भारतीय सैनिकों की ओर से की गई थी। हालांकि, दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में होने की ख़बर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *