रूसी स्नाइपर,फोटो साभार-( रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री के टेलिग्राम से)
मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच अभी हाल ही में पहले यूरोप में यूक्रेन के दूतावासों को निशाना बनाते हुए पार्सलों के जरिए तमाम गंदी चीजों के अलावा विस्फोटक पदार्थ भी भेजे गए थे। वहीं अब सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की राजधानी बांगुई में रूसी एंबेसी पर पार्सल बम से हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस हमले में रूसी राजनयिक गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। रूसी राजदूत का नाम डमित्रि साईटी बताया जा रहा है।
अभी पिछले महीने हीं स्पेन की राजधानी मैड्रिड में यूक्रेनी दूतावास पर पार्सल बम धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी,जहां इस घटनाक्रम में पुलिस ने दावा किया कि यूक्रेनी एंबेसी में एक कर्मचारी पार्सल रिसीव करते समय घायल हो गया था। इसी तरह से यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता गया। वहीं इस महीने की शुरुआत में स्पेन में प्रधानमंत्री से लेकर एयरफोर्स तक पार्सल बम पहुंचे थे। राजधानी मैड्रिड में पार्सल बम से हड़कंप मच गया था। मालूम हो कि जब यूरोपीय देशों में यूक्रेन के दूतावासों को इस तरह से निशाना बनाया जा रहा तो रूस ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकी घटना करार दिया था।
उधर, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 10 महीने