सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। हाल ही में भारत और चीन के बीच देश के अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुए झड़प के बाद जहां दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है तो वही अब दिल्ली पुलिस भी हरकत में है। दरअसल,हाल हीं में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुए साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीन से हैकरों के बारे में जानकारी मांगी है।
क्योंकि, दिल्ली पुलिस ने इसके लिए भारत की केंद्रीय जांच ऐजेंसी सीबीआई को एक लैटर लिखा है,चूंकि इंटरपोल से कॉन्टैक्ट करने के लिए नोडल एजेंसी CBI ही है। लैटर में दिल्ली पुलिस ने उन आईपी एड्रेस के बारे में डिटेल्स मांगी हैं, जिनसे हैकरों ने मेल भेजे हैं। यह भी पूछा गया है कि ये आईपी एड्रेस किसको दिए गए हैं ? और इनका इस्तेमाल कोई कंपनी कर रही है या फिर कोई निजी शख्स ? बता दे कि यह सभी जानकारी चीन में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी से मांगी गई है।
बता दे कि अभी हाल ही में दिल्ली की AIIMS हास्पिटल में एक सायबर हमलें को अंजाम दिया गया था, जहां इस दौरान हमले में शामिल हैकरों ने इस हास्पिटल और संबंधित अथारिटी से बड़े पैमाने पर पैसों की मांग किया था। वहीं, हैकिंग की रिपोर्ट सामने आते हीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सायबर सेल फौरन हरकत में आ गई, जिसकी जांच करने पर भारतीय जांच ऐजेंसियों को मालूम हुआ कि इस हमले को अंजाम देने में चीनी हैकर है। जहां अब इन्हीं चीनी हैकरों की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल पुलिस से संपर्क करके चीन से इन हैकरों के बारे में पूरी जानकारी मांगी हैं। अब चीन इन हैकरों की जानकारी इंटरपोल पुलिस द्वारा भारत को देता है या नहीं ? यह तो आने वाला वक्त हीं बता सकता है।