जंगी फ्रंट पर दुश्मन का सामना करते हुए यूक्रेन के सैनिक, फोटो साभार -(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)
कीव। रूस के साथ जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन की सेना ने दुश्मन के 35 में से 30 घातक ड्रोन विमानों को मार गिराने का बड़ा दावा किया है। दरअसल,यूक्रेन की राजधानी कीव के लोगों की सोमवार की सुबह धमाकों की आवाज के साथ हुई। जहां इस दौरान रूसी फौज ने ईरानी सुसाइड ड्रोन्स से कीव पर हमला किया था। रूस का मकसद कीव के पावर स्टेशनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह तबाह करना था। लेकिन,यूक्रेन के एयर डिफेंस ने 35 में से 30 ड्रोन को गिराकर रूसी हमले को असफल कर दिया। बता दे कि यह पिछले सात दिनों में रूस का कीव पर किया गया तीसरा एयर अटैक था।
बता दे कि यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इन हमलों के जरिए रूस यूक्रेन को अंधेरे और ठंड में धकेलना चाहता है। हमले की वजह से इन्फ्रास्ट्रक्चर को बहुत नुकसान पहुंचा है। जिसे यूक्रेनियन इंजीनियर स्थिति को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वहीं,कीव के मेयर विटाली मलेट्स्की के हवाले से भी कहा गया है कि हमले में किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है और ना ही कोई घायल हुआ है। लेकिन उन्होंने कई रिहाइशी घरों को नुकसान पहुंचने और दो लोगों के घायल होने की बात को स्वीकारा है।
दरअसल,जंग में भारी संख्या में इस्तेमाल किये जा रहे ईरानी सुसाइड ड्रोन नष्ट हो जाने वाले मानव रहित एयरक्राफ्ट होते हैं। ये साइज में छोटे होते हैं और सस्ते भी पड़ते हैं। ये तेज गति से अपने टार्गेट को हिट करते हैं और वहां जाकर फट भी जाते हैं। इन ड्रोनों के इंजन भिनभिनाहट वाली आवाज करते हैं। यूक्रेन के लोग इन्हें मोपेड कहते हैं। यूक्रेन की सेना एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल और फाइटर जेट के जरिए इन ड्रोनों का सामना कर रही है। इससे पहले रूस ने बीते शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। जो कि ये रूस के सबसे बड़े हमलों मे से एक था। इसके बाद यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में बिजली गुल हो गई थी। जहां देश भर में इमरजेंसी ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया था।