एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान में फिर हुआ भीषण हमला, अब वजीरीस्तान और बलूचिस्तान में दो खतरनाक हमलों को दिया गया अंजाम, इससे पहले डूरंड लाईन और खैबर में हुआ था हमला – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पुलिस, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लगातार बेहद खतरनाक आतंकी हमले जारी हैं,जहां अब बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के एक बाजार में सोमवार को बेहद खतरनाक विस्फोट में कम से कम 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जहां पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि विस्फोटक बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर रखा था जिसे रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया है, इसी कड़ी में आगे भी कहा गया कि चूंकि रात का समय था, इसलिए आसपास कम लोग थे और ज्यादातर दुकानें बंद थीं, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

वहीं इसी तरह के एक अन्य घटना में पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह में सोमवार को आत्मघाती हमले में कई सैनिकों की मौत हो गई। जहां सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली जिले के मीरानशाह इलाके में थॉल पुल पर एक आत्मघाती हमलावर सेना के वाहन से जा टकराया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इससे पहले पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने रविवार को टीटीपी के कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी। तभी, इनमें से एक आतंकवादी ने पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी और उसने इमारत में रखे गये अन्य आतंकवादियों को मुक्त कराया और उन्होंने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया। इस गोलीबारी में कम से कम 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बंधक बनाये गये इन पुलिसकर्मियों की रिहाई के बदले अपने अन्य कैदी साथियों की रिहाई चाहता है टीटीपी। फिलहाल, बंधकों की रिहाई के लिए पाकिस्तानी अथारिटी लगातार अफगान तालिबान के संपर्क में है ताकि टीटीपी बंधक बनाये गये पुलिसकर्मियों को रिहा कर सकें।

गौरतलब है कि इधर, हाल के कुछ दिनों में पाकिस्तान पर मानों शामत आ गई है, क्योंकि, उधर डूरंड लाईन के चमन बार्डर पर अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया जिसमें पाक फौज के भारी नुकसान की रिपोर्ट सामने आई थी, उसके बाद एक दिन पहले खैबर में टीटीपी के कुछ लड़ाकों को पाकिस्तानी फोर्स ने गिरफ्तार किया लेकिन यह गिरफ्तारी पाकिस्तान को भारी पड़ गई, क्योंकि गिरफ्तार किये गये इन लड़ाकों में से एक ने चकमा देते हुए पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर उन्हीं पर हमला कर दिया, इतना ही नहीं अपने साथियों को छुड़ाने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर अपने साथ भी ले गए, जिसके रिहाई के लिए पाकिस्तान लगातार काबुल के संपर्क में है। जहां इस बीच सोमवार की रात में बलूचिस्तान के खुजदार जिलें में रिमोट बम से बेहद खतरनाक विस्फोट को अंजाम दिया गया तो वहीं वजीरीस्तान में एक फौजी वाहन को आत्मघाती हमलावर के जरिए निशाना बनाया गया,जिसमें कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। कुल मिलाकर इस समय पाकिस्तान अपने घर में घिरा हुआ है, जहां उस पर लगातार हमले जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *