एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस चौकी पर हुआ घातक हमला, खैबर शूट आऊट का बदला लेने में जुटा टीटीपी – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर में एक दिन पहले हुए शूट आऊट में टीटीपी के लड़ाकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टीटीपी लगातार बेहद खतरनाक मोर्चा खोल दिया है। जहां इस दौरान अब पेशावर में बुधवार तड़के एक पुलिस चौकी पर हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि तोपों से लैस इन आतंकवादियों ने पेशावर के अचिनी इलाके में पुलिस चौकी पर हमला किया है। हालांकि, हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बता दे कि बीते दिन पहले ही भारी संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक पुलिस थाने पर हमला किया। आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हमले तेज कर दिए हैं। टीटीपी के पुलिस थानों पर हमलों के बाद पूरे प्रांत में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि प्रांत में स्थिति की निगरानी की जा रही है। पुलिस पर इस तरह के हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को कम से कम 50 आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान के वाना में पुलिस थाने पर धावा बोल दिया। आतंकवादी गोला-बारूद और हथियार उठा ले गए थे। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। बाकी आतंकी भागने में सफल रहे। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले, सोमवार को इस अशांत क्षेत्र में एक सैन्य वाहन को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें कम से कम चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसी तरह, रविवार को आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान जिले की सीमा से सटे लाकी मरवत में बरगई पुलिस थाने पर हमला किया,जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी मारे गए थे। फिलहाल,बुधवार को तड़के हमला होना यह साफ संकेत है कि एक दिन पहले खैबर में जिस तरह से टीटीपी को टारगेट किया गया है, उससे टीटीपी अब बेहद आक्रामक तरीके से अपने खतरनाक हमलों को अंजाम देने में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *