अमेरिका का पैट्रयट मिसाइल डिफेंस सिस्टम, फोटो साभार -(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)
कीव/मॉस्को। रूस के साथ जारी भीषण जंग के बीच पिछले काफी वक्त से अमेरिका के पैट्रयट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति को लेकर चल रहे रस्साकशीं के बाद अब यूक्रेन को मिलने का रास्ता साफ हो चुका है। वहीं,क्रेमलिन ने कहा है कि अमेरिका का यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सप्लाई करना उसे अपने सैन्य लक्ष्यों को हासिल करने से नहीं रोक सकता। दरअसल,यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बुधवार को अमेरिका पहुंचे थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया है।
वहीं,अमेरिका के इस फैसले पर रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस का मिसाइल सिस्टम इसे मार गिराने में सक्षम होगा। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘पैट्रियट एयर डिफेंस काफी पुराना है और रूस इस पैट्रियट सिस्टम को गिरा देगा।’ रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘सभी सशस्त्र संघर्ष बातचीत के माध्यम से खत्म होते हैं। इसका मतलब है कि यूक्रेन आखिरकार शांति के बदले क्षेत्र को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा।’ वह बोले, ‘जितनी जल्दी कीव यह समझ जाए, उतना अच्छा है।’
इस बीच पत्रकारों से बातचीत में पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से यह दावा किया गया है कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जेलेंस्की की बैठक से इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले कि यूक्रेन वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस के साथ एक छद्म युद्ध लड़ रहा है और ‘आखिरी यूक्रेनी’ तक इसे जारी रखने के लिए दृढ़ है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को बेहद कड़ी सुरक्षा में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी अमेरिका पहुंचे थे। जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की और अमेरिकी संसद को संबोधित भी किया। इस दौरान जेलेंसकी ने इसी क्रिसमस तक रूसी फौज को यूक्रेन से खदेड़ने का बड़ा दावा भी किया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे भी कहा कि यह जंग अमेरिका और रूस के बीच है।