एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

फिर हुआ पाकिस्तान में आतंकी हमला, इस बार राजधानी में आत्मघाती हमले को दिया गया अंजाम, शक की सुई TTP पर – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी हमलों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है,जहां इसी कड़ी में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमला होने की रिपोर्ट सामने आई है। इस दौरान भारी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। लेकिन पाक हुकूमत इस तरह की घटनाओं में पहले से ही तय नीति के अनुसार अधिक नुकसान की रिपोर्ट को दबाने में जुटी रहती हैं। जहां आधिकारिक रिपोर्ट में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की पुष्टि की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक गाड़ी की जांच करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने रोका और उसमें सवार दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद जैसे ही पुलिस वाले गाड़ी की तलाशी लेने उसमें घुसे तो बाहर खड़े लोगों ने धमाका कर दिया इस आत्मघाती हमले के बाद गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई और आस-पास खड़े लोग भी जख्मी हुए। बता दे कि हमले से एक दिन पहले ही इस्लामाबाद की पुलिस ने बयान जारी कर बताया था कि सुरक्षा कारणों के चलते 2,024 संदिग्ध लोगों, मोटरसाइकिल और वाहनों की जांच की थी। फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है,लेकिन माना जा रहा है कि इस खतरनाक हमलें को टीटीपी ने ही अंजाम दिया है।

दरअसल पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के बन्नु जिले में टीटीपी के कुछ लड़ाकों ने सेना के एक काउंटर टेरेरिज्म सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया था। इतना ही नहीं वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों को भी बंधक बनाकर सुरक्षित अफगानिस्तान जाने के लिए पाक सरकार से हेलीकाप्टर मांगा गया था। जहां बाद में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने एक शूट आऊट के दौरान इन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया। इसके बाद से हीं इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *