एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुश्मन ऐजेंसी ISI के तमाम मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारतीय ऐजेंसी ने आतंकियों के खिलाफ चंडीगढ़ समेत घाटी के कई जिलों में की जबरदस्त छापेमारी, इससे पहले भी इस तरह की कई कार्यवाहियों को दे चुकी हैं अंजाम – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


सांकेतिक तस्वीर।

श्रीनगर/नई दिल्ली। एक स्पेशल मिशन के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी की। इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस कार्यवाही में अभी आगे भी छापेमारी की कार्यवाही जारी है। जबकि,इससे पहले शुक्रवार को भी NIA ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर जबरदस्त छापेमारी की थी। जहां इस दौरान घाटी के कुलगाम,पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिले के स्थानों पर भी कार्यवाही हुई थी। इस छापेमारी के दौरान ऐजेंसी ने डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड लैपटॉप सहित कई चीजों को बरामद किया था।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय ऐजेंसी उस मामले में इस सघन छापेमारी को अंजाम देने में जुटी हुई हैं जिसमें पाक ऐजेंसी के निर्देश पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों, उनके सहयोगियों, ऑफ-शूट्स के कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) की ओर से रची गई आपराधिक साजिश है। जहां ये लोग जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल करके विभिन्न आतंकी हमलों को अंजाम देने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने में शामिल हैं। मालूम हो कि यह मामला 21 जून 2022 को NIA की जम्मू ब्रांच ने दर्ज किया था।

गौरतलब है कि केंद्रीय ऐजेंसी NIA ने देश भर में फैले आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने की नियत से लगातार हरकत में है। यही कारण है कि समय समय पर ऐजेंसी इस तरह की कार्रवाई करते हुए विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी करती रही है। शायद यही बड़ा कारण है कि देश के अन्य हिस्सों के अलावा घाटी में भी आतंकी हमलों में भारी कमी देखने को मिल रही है। इससे साफ हो गया है कि देश के भीतर तमाम आतंकी संगठनों को ऐक्टीवेट करने वाली दुश्मन ऐजेंसी ISI के तमाम मंसूबों पर पानी फिरता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *