यूक्रेन का ड्रोन यूनिट,फोटो साभार -( यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूसी एअर बेस पर यूक्रेन की तरफ से बेहद खतरनाक ड्रोन से हमला किये जाने की रिपोर्ट आई सामने, हमले में तीन रूसी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है। वहीं,रूस ने दुश्मन के इस ड्रोन अटैक को हवा में ही तबाह कर देने का बड़ा दावा किया है,हालांकि,इस दौरान ड्रोन के मलबे को एअरबेस पर गिरने से नुकसान की भी रिपोर्ट है।
वहीं,यूक्रेन के इस टारगेटेड हमले को लेकर रूस की तरफ से दावा किया गया है कि यूक्रेन का यह ड्रोन देर रात 1 बजकर 35 मिनट पर रूसी एअर बेस के आसमान में मौजूद था। हालांकि,इस बारें में रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर बताया है कि एंगल्स एयर बेस पर हुए हमले में किसी हथियार और सामान को नुकसान नहीं पहुंचा है।
वहीं, इस मामले में एक मीडिया समूह द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि एंगल्स एयरबेस के साथ-साथ यूक्रेन ने रयाजान इलाके के एयरबेस को टारगेट बनाया था। जिसमें दो एयरक्राफ्टस को मामूली नुकसान पहुंचा था। रूस के भीतरी इलाके में बने एयरबेस पर हुए हवाई हमले के बाद से रूस के एयर डिफेंस सिस्टम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि, इस जंग में एंगल्स एयरबेस रूस के लिए काफी अहम है।
बता दे कि इस जंग में यूक्रेन दुश्मन का दो तरह से सामना कर रहा है, एक तो यूक्रेनी सैनिक फ्रंट पर मौजूद रूसी फौज के घातक हमलों से खुद को बचाते हुए काउंटर अटैक में जुटे है तो वही दूसरी ओर रूस के टाॅप लेवल के टारगेट को इन घातक ड्रोन से यूक्रेन उस पर अटैक कर रहा है। क्योंकि इसी तरह से यूक्रेन ने रूस के एक एअरक्राफ्ट कैरियर को बर्बाद किया था तथा क्रीमिया ब्रिज पर भी हमला किया, इतना ही नहीं बीते कुछ महिने पहले रूसी फौज के कई टाॅप लेवल के सैन्य कमांडरों को भी निशाना बनाया था।