एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान में आये दिन हो रहे भीषण आत्मघाती हमलों के बीच अब राजधानी पर भी मंडराया खतरा, कई चेकपोस्ट बनाने का जारी हुआ फरमान, सुरक्षाबलों में भी भारी दहशत की रिपोर्ट – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

इस्‍लामाबाद। हाल ही में पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में जिस तरह से आये दिन भीषण आत्मघाती हमले हुए हैं,उससे पूरे पाकिस्‍तान में दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं इन भीषण हमलों को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने राजधानी इस्‍लामाबाद में रह रहे अपने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। यही कारण है कि पाकिस्तान की राजधानी अब उन विद्रोही समूहों के निशाने पर आ गई है जो अब तक इस तरह के घातक हमलों को अंजाम देते रहे हैं। जहां इस बीच राजधानी की कड़ी सुरक्षा के दृष्टिगत पाकिस्‍तानी हुकूमत इस्लामाबाद में 25 सुरक्षा चेक पोस्‍ट बनाने जा रही है। यही नहीं पाकिस्‍तान सरकार ने आदेश दिया है कि चाहे वह पाकिस्‍तानी नागरिक हों या विदेशी उन्‍हें अपना पहचान पत्र लेकर चलना होगा।

बता दे कि इस्‍लामाबाद के रेड जोन इलाके की सुरक्षा पाकिस्‍तानी सेना करती है। इसी इलाके में शहबाज शरीफ समेत पाकिस्‍तान के शीर्ष नेतृत्‍व का कार्यालय और निवास है। दरअसल, अफगानिस्‍तान में तालिबान राज के आने के बाद पाकिस्‍तान में टीटीपी ने हमले तेज कर दिए हैं। अगस्‍त 2021 से अगस्‍त 2022 के बीच में आतंकी हमलों में 52 प्रतिशत की तेजी आई है। टीटीपी के इन भीषण हमलों में पाकिस्‍तानी सेना और पुलिस के 120 जवान मारे गए हैं। इससे पहले के आर्मी चीफ जनरल बाजवा और आईएसआई चीफ जनरल फैज ने टीटीपी के साथ डील किया और उन्‍हें खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में आने दिया।

लेकिन टीटीपी ने करीब 9 साल के बाद अब राजधानी इस्‍लामाबाद को टारगेट करते हुए पाक फौज को संकेत दे दिया है कि उनका टाॅप लेवल का टारगेट इस्लामाबाद ही है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि टीटीपी अपने अंदर कई और आतंकी गुटों को शामिल करा रहा है जिससे उसकी ताकत बहुत बढ़ती जा रही है। यही नहीं बलूच विद्रोही भी पाकिस्‍तानी सेना के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं जो लगातार भीषण हमले कर रहे हैं। ये विद्रोही पाकिस्‍तान के आयरन ब्रदर चीन को भी निशाना बना रहे हैं। इन हमलों में कई चीनी मारे भी जा चुके हैं।

इसके अलावा अब पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच भी डूरंड लाईन को लेकर जंग जैसे हालात हैं। जहां इस दौरान सीमा पर कई बार तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच तोपें गरज चुकी हैं। ऐसे में पाकिस्तान के उपर तमाम तरह के हमलों का खतरा मंडरा रहा है। स्थिति दिन ब दिन इतनी नाजुक होती जा रही है कि पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी भी दहशत में है, क्योंकि अब तक जितने भी हमले हुए हैं उन सभी हमलों में निशाना सबसे ज्यादा सुरक्षा बल ही बने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *